Jharkhand News: शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद की पदयात्रा, जय श्रीराम व बजरंग बली के जयघोष से गूंजा शहर
Jharkhand News: गुमला का परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम शौर्य दिवस पर जय श्री राम व बजरंग बली के जयघोष से गूंजता रहा. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से पदयात्रा निकाली गयी.
Jharkhand News: झारखंड के गुमला शहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रविवार को शौर्य दिवस मनाया. इस अवसर पर पदयात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में गुमला जिले के विभिन्न स्थानों से संघ के लोग एकत्रित हुए. स्टेडियम से पद संचलन प्रारंभ किया गया. इस दौरान जयश्री राम व बजरंग बली के जयघोष से गुमला शहर भक्तिमय हो गया. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र विमल ने कहा कि आज के दिन कुरुक्षेत्र के रण में शौर्य का प्रदर्शन किया गया था. इसलिए इस अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाता है.
पद संचलन जशपुर रोड, पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक, पालकोट रोड, घाटो बगीचा, सिसई रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा. जहां से फिर स्टेडियम टू में पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र विमल ने कहा कि आज के दिन कुरुक्षेत्र के रण में भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का गायन किया था. उस समय अर्जुन के मन में जो शंकाएं थीं, उसे दूर करते हुए न्याय की जीत के लिए युद्ध को लेकर प्रेरित किया था और आज के ही दिन शौर्य का प्रदर्शन किया गया था. इसलिए इस अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाता है. लोहरदगा से आये सतीश कुमार ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं. हमारे पूर्वजों ने अपने हक के लिये बहुत संघर्ष किया. जिसका परिणाम हमें जीत मिली है. पद संचलन के दौरान दल के लोगों पर पुष्प वर्षा की गयी. इस दौरान थानेदार मनोज कुमार दल बल के साथ मुस्तैद नजर आये.
इस मौके पर मिथिलेश्वर मिश्र, पुनित लाल, उपाध्यक्ष पूनम सिंह, जिला मंत्री केशवचंद्र साय, जिला संयोजक मुकेश सिंह, जिला अखाड़ा प्रमुख नितेश पाठक, गुमला नगर संयोजक अनूप लाल, गोरक्षा प्रमुख श्याम मंत्री, सुरक्षा प्रमुख बजरंग सिंह, आनंद सिंह, गंगा सिंह, विनोद साहू, भिखेश्वर नागमणि, किशोरी प्रसाद, दामोदर मिश्रा, रामसागर चीक बड़ाइक, बैजनाथ मिश्रा, बलराम सिंह, गौतम कुमार, विजय मिश्रा, आनंद बड़ाइक, सौरभ गुप्ता, नीरज झा, राम प्रसाद सिंह, राम अवतार यादव, संगीता देवी, रोशन जयसवाल, शिवा गुप्ता, अनूप लाल, संतोष यादव, शंकर साहू, बजरंग दास, वासुदेव उरांव, जीतवाहन सिंह, दीपक कुमार, अशोक यादव, दीपू सिंह, सूरज वर्मा, मिट्ट साहू, राम केश्वर लोहरा, मनोज कुमार, मनीष दास, अजय बोस, रामदेव सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अरविंद लोहरा, संत साहू, सदैव चौधरी, अमित प्रसाद, मुरली मनोहर मिश्रा, आशुतोष कुमार, विनोद पासवान, कुणाल कुमार, संदीप सिंह, बबलू वर्मा, विनोद गुप्ता, मनोज वर्मा, देवेंद्रलाल उरांव, अमन आनंद, मनीष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान