शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, नुकसान

घर में रखे सारे समान जल कर राख

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:23 PM

भरनो.

प्रखंड के आताकोरा गांव निवासी तालीम अंसारी के घर में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. रात में तालीम अंसारी का पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक घर में शॉट सर्किट हुआ और पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इसमें पलंग, सोफा, गोदरेज, बक्सा, कपड़े समेत घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया है. आगलगी में घर के किसी भी सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ सभी आग लगने के बाद घर बाहर निकल कर अपनी जान बचायी और आग बुझाने का काफी प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह आताकोरा पंचायत की मुखिया मीरा उरांव व पूर्व मुखिया बुधराम उरांव घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और प्रभावित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपने स्तर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

करंट की चपेट में आकर दैनिक कर्मी घायल

बसिया.

प्रखंड के इटाम गांव में शुक्रवार को विजली कर्मियों की लापरवाही से विजली विभाग में दैनिक कर्मी के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति करंट की चपेट में आकर झुलस गया. इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इटाम गांव के समीप बिजली लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसे ठीक करने के लिए जतन कंडुलना दैनिक कर्मी बिजली पोल में चढ़ कर लाइन बनाने लगा, तभी करंट चालू हो गया. जिसकी चपेट में आते ही वह पोल से नीचे गिर पड़ा. जतन ने बताया कि पोल में चढ़ने से पूर्व मेरे साथी ने पावर हाउस में फोन कर शटडाउन लिया था. इसके बावजूद अचानक लाइन चालू कर दिया गया. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता कंचन टुड्डू ने कहा कि करंट लगने की जानकारी मुझे मिली है. लेकिन करंट कैसे लगा. मुझे इसकी जानकारी नहीं. मामले की जांच की जायेगी.

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

गुमला.

भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव खलबीटोली निवासी भंगू उरांव (45) की मौत सांप के डंसने से शनिवार की सुबह सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. एसआइ ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. परिजन कैलाश उरांव ने बताया कि भंगू उरांव जमीन पर सोया था, तभी उसके हाथ में सांप ने डंस लिया.

मारपीट कर युवक को किया घायल

गुमला.

बर्रांग गांव निवासी मनीष महतो को गांव के ही सुरेश समेत अन्य लोगों ने लात व मुक्के से मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर शनिवार को पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज जारी है. घटना के विषय में घायल के पिता ने बताया कि मनीष सुरेश का गम्हार पेड़ की डाली डहुरा अपने पालतू पशुओं को खिलाने के लिए तोड़ा था. इसको लेकर मारपीट कर घायल कर दिया.

पत्रकार का निधन, शोक

डुमरी.

डुमरी प्रखंड के एक दैनिक अखबार के पत्रकार आरिफ आलम का शुक्रवार की शाम 7.15 बजे निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आरिफ आलम के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version