15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शादी समारोह में वरमाला के समय गोली चली, एक दर्जन घायल, 3 की हालत गंभीर

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला स्थित सिसई थाना के रेड़वा गांव में शुक्रवार की रात 12 बजे शादी समारोह में गोली चली है. इसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर है. गोली चलाने वाले अवधेश साहू की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच अवधेश के दोस्त ग्रामीणों से बचाकर ले गयी. गुमला सदर पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान लेने में जुट गयी है.

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला स्थित सिसई थाना के रेड़वा गांव में शुक्रवार की रात 12 बजे शादी समारोह में गोली चली है. इसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर है. गोली चलाने वाले अवधेश साहू की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच अवधेश के दोस्त ग्रामीणों से बचाकर ले गयी. गुमला सदर पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान लेने में जुट गयी है.

खोरा पतराटोली निवासी रोहित साहू (20 वर्ष) के पैर में गोली लगी है, जबकि गुमला शहर के शांति नगर निवासी कालीचरण साहू (28 वर्ष) एवं फसिया नदीटोली निवासी उमेश साहू (25 वर्ष) सहित 10-11 लोगों को गोली का छर्रा लगा है. घायल रोहित का रांची, कालीचरण एवं उमेश का गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का इलाज गांव में ही हुआ. सभी घायल दूल्हा पक्ष की ओर से हैं.

वहीं, गोली अवधेश साहू ने चलाया था. जिसे ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा है. इस बीच उसके दोस्त घायल अवधेश को लेकर भाग गये. इस संबंध में दूल्हा अरुण साहू के पिता लक्ष्मण साहू ने थाने में अवधेश साहू द्वारा गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

Also Read: ‘सर्विस’ देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, बरकट्ठा पुलिस ने भेजा जेल
वरमाला के समय चली गली

पालकोट के बघिमा टुकूटोली निवासी लक्ष्मण साहू के पुत्र अरुण साहू एवं रेड़वा गांव के नान्हू साहू की बेटी पूजा कुमारी के साथ शुक्रवार की रात शादी हुई. अरुण बारात लेकर रेड़वा पहुंचा. रात 12 बजे वरमाला था. वरमाला के दौरान अवधेश ने बंदूक निकाल लिया और आसमान की ओर फायरिंग किया, लेकिन गोली नहीं चली. तभी बंदूक के मुंह को जमीन की ओर करने के बाद फंसे गोली को निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी गोली चल गयी. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने अवधेश को पकड़ लिया. उसे बेरहमी से पीटा. उसके दोस्तों ने अवधेश की जान बचाया और उसे शादी समारोह से लेकर भाग गये. अवधेश भी दूल्हा पक्ष की ओर से ही बारात में आया था. अवधेश पूर्व में जेल जा चुका है. अवैध हथियार लेकर शादी समारोह में पहुंचा था.

रात 12 बजे गोली चली, 3 बजे हुई शादी

शादी समारोह में रात 12 बजे गोली चली. एक दर्जन लोग घायल हुए. गोली चलने से अफरा- तफरी मच गयी. शादी समारोह का माहौल बदल गया. इसके बावजूद रात 3 बजे शादी हुई और सभी रस्मों को पूरा किया गया. गोली चलने के बाद शादी होगी या नहीं. यह असमंजस उत्पन्न हो गया था, लेकिन दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष के लोगों ने आपसी निर्णय लेकर शादी की सभी रस्मों को पूरा किया और शनिवार की अहले सुबह को दुल्हन को विदा किया गया. इधर, घटना के बाद घायलों को गुमला एवं रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें