श्री हरि बनवासी विकास समिति के तत्वावधान में विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया द्वारा आयोजित दो दिनी प्रांत स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन बसिया स्टेडियम में हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंध निर्देशक सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड दरभंगा हाउस रांची के डॉ अरुण उरांव व विशिष्ट अतिथि हरि वनवासी विकास समिति रांची के मंत्री शिवेंद्र लाल मानिक मौजूद थे. टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि डॉ अरुण उरांव ने कहा कि श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा प्रति वर्ष प्रांत स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जो वनवासी बहनों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. ऐसे आयोजन से वनवासी बहनों की प्रतिभा का निखार होगा. जिससे वे आगे बढ़ने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रांत स्तरीय टूर्नामेंट अब राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का रूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ाई के साथ साथ देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाया जाता है. टूर्नामेंट का उदघाटन सलेहातू बनाम लचरागढ़ के बीच खेला गया. जिसमें दोनों के बीच मैच 1-1 गोल से टाई रहा. जिस कारण दोनों टीम को 1-1 अंक दिया गया. टूर्नामेंट में बसिया, पालकोट, छारदा, टोटो, नवडीहा, लरंगो, सलगी, सलडेगा, लचरागढ़, रामरेखा धाम, केतुंगा धाम, मारनी, तपकरा, सलेहातू, सिल्फोडी, निश्चिन्तपुर की टीमें भाग ली. वहीं शिशु विद्या मंदिर बसिया की बहनों द्वारा आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया. अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने आयोजनकर्ता व अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का मन बढ़ाये है. सभी धन्यवाद के पात्र हैं. मंच संचालन अभिमन्यु महतो ने किया. मौके पर देवदत्त पाहन, देवनंदन सिंह, तनुजा, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र दुबे, जगमोहन बड़ाइक, हीरालाल महतो, भुनेश्वर सही, किस्टो प्रसाद, अभय चौधरी, सुनील कुमार, नरेश प्रसाद, बिनोद भगत, बिजय सिंह, शंकर साहू सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है