Loading election data...

गुमला : कस्तूरबा विद्यालय की बीमार छात्रा को नहीं मिली छुट्टी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत,विरोध में सड़क जाम

गुमला के जारी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की नौवीं की छात्रा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. छात्रा काफी दिनों से बीमार थी, लेकिन हॉस्टल की वार्डन छुट्टी नहीं दे रही थी. इधर, मौत की जानकारी मिलते ही परिजन समेत अन्य लोग जारी-चैनपुर मार्ग को घंटों जाम रखा.

By Samir Ranjan | September 7, 2023 8:02 PM

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जारी की 9वीं कक्षा की छात्रा करिश्मा कुमारी की गुरुवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वह आठ दिनों से बीमार थी. छात्रा की मौत की खबर मिलते ही परिजन समेत अन्य लोगों ने जारी-चैनपुर मार्ग को घंटों जाम रखा.

क्या है मामला

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल जारी की छात्रा करिश्मा कुमारी बीमारी के कारण वार्डेन से छुट्टी मांगी थी. लेकिन, वार्डेन ने छुट्टी नहीं दिया. यहां तक कि बीमार छात्रा की स्थिति की जानकारी परिजनों को भी नहीं दी गयी. गुरुवार को एक रिश्तेदार के माध्यम से जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो परिजन अस्पताल आकर छात्रा को चैनपुर अस्पताल ले जा रहे थे. स्थिति नाजुक होने के कारण छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इससे आक्रोशत परिजन, ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जारी व चैनपुर मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा. सीओ गौतम कुमार एवं चैनपुर थानेदार आशुतोष कुमार सिंह के समझाने के बाद लोग सड़क जाम हटाये. सीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Indian Railways News: कुजू रेलवे ओवरब्रिज के पास मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे तक रुकी ट्रेन

जारी- चैनपुर मार्ग घंटों जाम

करिश्मा की बीमारी की जानकारी गुरुवार को परिजनों को होने पर आनन-फानन में बीमार बेटी को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे. मगर रास्ते में ही करिश्मा ने दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत की खबर जारी में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद वार्डेन कमला देवी के प्रति लोग काफी आक्रोशित हो गये. वार्डेन की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई के साथ-साथ अंतिम संस्कार के लिए आकस्मिक सहायता राशि देने की मांग को लेकर चैनपुर बस स्टैंड मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

छात्रा को पीलिया बीमारी थी : वार्डेन

वहीं, वार्डेन कमला कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जारी प्रखंड में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय शिफ्ट हुआ है. जारी प्रखंड में अस्पताल नहीं है. अभी जो मौसम है. उसमें सभी बच्चियां बीमार हो रही है. छात्रा करिश्मा की दो बहन भी इसी विद्यालय के हॉस्टल में रहती है. लेकिन, उन्हें भी करिश्मा की बीमारी की जानकारी नहीं थी. बुधवार को जब मैं करिश्मा से पूछी, तो उसने बताया कि उसे पीलिया रोग हुआ था. इसी वजह से बुखार हुआ. मैंने परिवार को सूचना दी थी. इसकी जांच हो.

Also Read: गुमला : शहीद अलबर्ट एक्का सहित 150 शहीदों के घर की मिट्टी को किया इकट्ठा, दिल्ली के अमृत वाटिका में रखी जायेगी

करिश्मा की मौत की जांच हो : जिप सदस्य

जारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि जरडा मरियमटोली की वर्ग नौवीं कक्षा की छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत की जिम्मेदार वार्डेन कमला देवी है. वार्डेन की लापरवाही के कारण छात्रा की मौत हुई है. पिछले आठ से 10 दिनों से करिश्मा बीमार थी. लेकिन, इसकी जानकारी वार्डेन ने परिजनों को नहीं दी. छात्रा की मौत का निष्पक्ष तरीके से जांच हो. जांच में लीपापोती नहीं होनी चाहिए. अगर वार्डेन की लापरवाही है, तो कार्रवाई हो.

जिप सदस्य ने कार्रवाई की मांग की

जिप सदस्य ने कहा कि ऐसे वार्डेन पर अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो और भी कई बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. कई माता-पिता जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से कस्तूरबा विद्यालय भेजते हैं. उनका भरोसा टूट जायेगा. सरकार ने गरीब तबके के बच्चियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना की थी. मगर, इन विद्यालयों में वार्डेन की लापरवाही से ऐसी घटना घटित होती है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : लोहरदगा के भंडरा में छात्राओं से कराया गया खतरनाक काम, जांच करने पहुंची कॉ-ऑर्डिनेटर

Next Article

Exit mobile version