14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने निकाली शोभायात्रा

नगर कीर्तन का आयोजन, शोभायात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत

गुमला

. गुमला में सिख समुदाय ने श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जशपुर रोड गुमला से धूमधाम से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी और नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. शोभायात्रा का गुरु के चार साहिबजादे और पंज प्यारे अगुवाई कर रहे थे. सजी गाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. सभी सिख धर्मावलंबी गुरुनानक की जय जयकार के साथ भजन कीर्तन करते चल रहे थे. शोभा यात्रा का जगह-जगह चेंबर ऑफ कॉमर्स, सद्भावना मंच तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया. शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा सह नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सेवा सरदार महेंद्र सिंह ने निभायी. निशान साहिब की सेवा में दिलदार सिंह थे. गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे की सेवा तेजस सिंह, अनमोल सिंह, गुलशन सिंह एवं प्रभजोत सिंह ने निभायी. पंज प्यारे की सेवा प्रीतम सिंह, अनिक पाल सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सिंह तथा करणवीर सिंह ने निभायी. गुरुद्वारे के ग्रंथी जरनैल सिंह की अगुवाई में महिला मंडली कीर्तन की, जिनमें जसवंत कौर, कमलेश कौर, रवींद्र कौर, राजिंद्र कौर, अवनीत कौर, इंजू कौर, इंदु कौर, कंवलजीत कौर, निर्मल कौर, रिंकी कौर, कमलजीत कौर, हरजीत कौर, तरणदीप कौर, चरणजीत कौर आदि शामिल थे. शोभायात्रा में सरदार अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, राजा सिंह, हरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, रज्जी, प्रिंस, छोटू, राजू आदि शामिल थे. इधर, रंजीत सिंह सरदार ने बताया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम से जगत गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इस गुरुपर्व के लिए लगातार साप्ताहिक कार्यक्रम हो रहा है. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह तथा सचिव गगनदीप सिंह व जशपुर रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने बताया गया कि 15 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर जशपुर रोड अवस्थित गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाते हुए पाठ कीर्तन व सभी के भले की अरदास के साथ दोपहर में गुरु का लंगर लगाया जायेगा. उनके द्वारा सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ-साथ शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों को गुरु के लंगर में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें