Loading election data...

सर, हम जिंदा हैं, फिर भी मृत बताकर राशन कार्ड किया रद्द, दर्जनों महिलाओं ने गुमला DC से लगायी गुहार

गुमला के बरटोली गांव की दर्जनों महिलाओं को मृत बताकर राशन कार्ड रद्द करने का मामला सामने आया है. जीवित दर्जनों महिलाओं ने डीसी से शिकायत की है. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया है.

By Samir Ranjan | December 27, 2022 9:18 PM

Jharkhand News: गुमला के सिसई प्रखंड की दर्जनों महिला लाभुकों को मृत बताकर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब आधा दर्जन महिला लाभुक डीसी सुशांत गौरव के कार्यालय पहुंची और समस्या रखी. डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिये हैं. यह मामला सिसई प्रखंड स्थित बरटोली गांव की है.

दर्जनों जीवित महिलाओं को मृत बताकर राशन कार्ड किया रद्द

मंगलवार को बरटोली गांव की पूनम देवी, देवकी देवी, सावित्री देवी, पुनिता देवी, अंजू देवी आदि महिलाओं ने राशन कार्ड से राशन दिलवाने की गुहार लगायी. महिलाओं ने बताया कि उन लोगों को मृत बताकर राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. महिलाओं ने बताया कि उन लोगों को चमेली महिला मंडल कॉलेज रोड, सिसई से प्रत्येक महीना राशन मिल रहा था. पिछले माह नवंबर 2022 का भी राशन मिला था, लेकिन दिसंबर माह का राशन लेने गये तो डीलर द्वारा बताया गया कि जो लोग मृत हो चुके हैं और जिनके घर में फ्रीज, गोदरेज, रंगीन टीवी, वाशिंग मशीन होने के कारण राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. महिलाओं ने कहा कि अभी वे लोग जिंदा हैं. उनके घर में फ्रीज, गोदरेज, रंगीन टीवी, वाशिंग मशीन जैसे समान भी नहीं है. इसके बाद भी मृत घोषित कर राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. लाभुकों ने प्रशासन से दोबारा राशन कार्ड को चालू कराने की मांग किया है.

Also Read: Jharkhand Tourism: नये साल में प्राचीन धरोहर को देखना है तो गुमला का टांगीनाथ धाम आइए, मिलेगी मन की शांति

डीसी ने जांच का दिया निर्देश

इन महिलााओं की शिकायत सुनकार गुमला डीसी सुशांत गौरव ने इस मामले को गंभीरता से लिया. साथ ही इस मामले की जांच का निर्देश दिया है. कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version