Sisai Assembly Election Result 2024: सिसई विधानसभा सीट पर झामुमो ने जिगा सुसारन होरो, बीजेपी ने अरुण कुमार उरांव और जेएलकेएम ने सुशील टोप्पो को चुनाव मैदान में उतारा है. झामुमो और बीजेपी में कड़ा मुकाबला है. झारखंड का सिसई विधानसभा क्षेत्र गुमला जिले में आता है. यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में कुल 2 लाख 59 हजार 440 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 27 हजार 506 पुरुष और 1 लाख 31 हजार 934 महिला वोटर हैं. पिछले चार विधानसभा चुनावों में सिसई विधानसभा सीट पर दो बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस और एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को जीत मिली है.
2019 में पहली बार सिसई विधानसभा सीट पर जीता झामुमो
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो ने इस क्षेत्र में पहली बार जीत दर्ज की. झामुमो ने जिगा सुसारन होरो को मैदान में उतारा था. उन्हें कुल 93,720 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दिनेश उरांव को 55,302 वोट मिले. सिसई विधानसभा सीट पर 5013 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.
2014 में बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी सिसई सीट
2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट पर दो महिलाओं समेत कुल 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. इस चुनाव में सबसे अधिक 44,474 वोट बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश उरांव को मिले थे. झामुमो इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहा. उसके उम्मीदवार जिगा सुसारन होरो को 41,879 वोट मिले. कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरी गीताश्री उरांव तीसरे स्थान पर रहीं. उनको कुल 26,128 वोट मिले थे.
2009 में पहली बार कांग्रेस को मिली थी जीत
2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट से एक महिला समेत 19 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी. कांग्रेस पार्टी की गीताश्री उरांव ने सबको धूल चटा दी थी. गीताश्री उरांव को 39,260 वोट मिले थे. बीजेपी की ओर से समीर उरांव चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर नहीं दे पाए. वह दूसरे नंबर पर रहे. समीर उरांव को 24,319 मतदाताओं का समर्थन मिला. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिगा सुसारन होरो तीसरे स्थान पर रहे. उनको कुल 17,427 वोट मिले.
2005 बीजेपी ने पहली बार बनाई सरकार
2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट पर एक महिला समेत 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतरे समीर उरांव को 34,217 वोट मिले और वह विधायक चुने गए. कांग्रेस के शशिकांत भगत दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी को समीर उरांव से महज 643 कम वोट मिले. शशिकांत भगत को 33,574 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ था. तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार सूर्यमोहन रहे थे. उनको कुल 6056 वोट मिले थे.