गुमला.
सिसई थाना के चट्टी टोली बरगांव के मजदूर अकालेश्वर उरांव की मौत संदेहास्पद स्थिति में हिमाचल प्रदेश के धर्मरमापुर के नूनडार जिला सोलन में बीती रात हो गयी. परिजनों के अनुसार मजदूर की हत्या की गयी है. जानकारी के अनुसार मजदूर कुछ दिन पहले मजदूरी करने हिमाचल प्रदेश गया था. वह लोकल में काम करता था. मजदूर का शव उसके रूम से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क के किनारे मिला. इधर, जैसे इसकी जानकारी परिजनों को मिली, परिजनों ने पूरे मामले को लेकर व शव मंगवाने में सहयोग करने के लिए मजदूर संघ सीएफटीयूआइ प्रदेश सचिव जुम्मन खान से आजाद बस्ती रजा कॉलोनी प्रदेश कार्यालय में आकर मिल शव मंगवाने की गुहार लगायी. मौत की असली वजह क्या है. इसकी उचित जांच पड़ताल कराने की गुहार लगायी है. इधर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मजदूर संघ ने मजदूर की मौत की जानकारी व्हाट़्सएप के माध्यम से गुमला श्रम अधीक्षक व उपायुक्त को दे दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है