13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sisai Vidhan Sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका

Jharkhand Assembly Election: सिसई विधानसभा क्षेत्र से दो बार बीजेपी अपनी सरकार बना चुकी है. लेकिन, 2019 में झामुमो के आने से बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी.

Sisai Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election| झारखंड का सिसई विधानसभा क्षेत्र गुमला जिले में आता है. यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में कुल 259440 (2 लाख 59 हजार 440) मतदाता वोटिंग के लिए पंजीकृत हैं. इनमें 127506 (1 लाख 27 हजार 506) पुरुष और 131934 (1 लाख 31 हजार 934) महिला वोटर हैं. पिछले 4 विधानसभा चुनावों सिसई विधानसभा सीट पर 2 बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस और एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को चुनाव में जीत मिली है.

Sisai Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 1
Sisai vidhan sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका 4

2019 में पहली बार सिसई विधानसभा सीट पर जीता झामुमो

वर्ष 2019 के झारखंड असेंबली इलेक्शन में झामुमो ने इस क्षेत्र में पहली बार जीत दर्ज की. झामुमो ने जिगा सुसारन होरो को मैदान में उतारा था. उन्हें कुल 93,720 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दिनेश उरांव को 55,302 वोट मिले. तीसरे नंबर पर किसी पार्टी का उम्मीदवार नहीं था. सिसई विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने जिस बटन को सबसे ज्यादा बार दबाया, वह था नोटा (NOTA). 5013 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.

Sisai Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Sisai vidhan sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका 5

2014 में बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी सिसई विधानसभा सीट

वर्ष 2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट पर 2 महिला समेत कुल 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. इस चुनाव में सबसे अधिक 44,474 वोट बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश उरांव को मिले थे. झामुमो इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार जिगा सुसारन होरो को 41,879 वोट मिले. कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरी गीताश्री उरांव तीसरे स्थान पर रहीं. उनको कुल 26,128 वोट मिले थे.

Sisai Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 2
Sisai vidhan sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका 6

2009 कांग्रेस ने पहली बार कांग्रेस को मिली थी जीत

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट से 1 महिला समेत 19 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. कांग्रेस पार्टी की गीताश्री उरांव ने सबको धूल चटा दी थी. गीताश्री उरांव को 39,260 वोट मिले थे. बीजेपी के समीर उरांव उनके मुकाबले मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर नहीं दे पाए. हालांकि, वह दूसरे नंबर पर रहे. समीर उरांव को 24,319 मतदाताओं का समर्थन मिला. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिगा सुसारन होरो तीसरे स्थान पर रहे. उनको कुल 17,427 वोट मिले.

Also read: Jharkhand Politics: रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया अपना कार्यकाल, शिबू सोरेन केवल 12 दिन रहे सीएम

2005 बीजेपी ने पहली बार बनाई सरकार

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट पर एक महिला समेत 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी की ओर से चुनाव के मैदान में उतरे समीर उरांव को 34,217 वोट मिले और वह विधायक चुने गए. कांग्रेस के शशिकांत भगत दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी को समीर उरांव से महज 643 कम वोट मिले. शशिकांत भगत को 33,574 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ था. तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार सूर्यमोहन रहे थे.
उनको कुल 6056 वोट मिले थे.

Also Read

Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला

Bishunpur Vidhan Sabha: बिशुनपुर में कांग्रेस की नो एंट्री, झामुमो और बीजेपी का रहा है दबदबा

Kolebeira Vidhan Sabha: कोलेबिरा विधानसभा में अब तक नहीं खिला ‘कमल’, झारखंड पार्टी का रहा है राज

Garhwa Vidhan Sabha: गढ़वा के वोटर हर बार अलग पार्टी को देते हैं सेवा का मौका, ऐसा है ट्रेंड

Jharkhand Assembly Election: बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो-भाजपा में होती रही है टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें