साइट इंजीनियर को मिली धमकी
मामला दर्ज
सिसई.
रांची-गुमला एनएच चौड़ीकरण का कार्य देख रहे एनएचएआइ के साइट इंजीनियर चिन्मय सौरभ ने कंस्ट्रक्शन कंपनी आरकेडी के जीएम राजकुमार रेड्डी व डीपीएम सुरेश मोहंती के विरुद्ध दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि साइट इंजीनियर चिन्मय सौरभ लावागाई नागफेनी टोल प्लाजा के पास कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रहा था. इस क्रम में नेशनल हाइवे के ठेकेदार आरकेडी के डीपीएम सुरेश मोहंती व जीएम राजकुमार रेड्डी अपने श्रमिकों के साथ आये और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की करने लगे. विरोध करने पर श्रमिकों से लोहे का रड व बेलचा मंगा कर जान से मारने का प्रयास किया. वह किसी तरह से वहां से भाग कर थाना पहुंच दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है