सुखदेव भगत समेत छह ने खरीदा नामांकन पत्र
लोहरदगा लोस चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
लोहरदगा लोस चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, पहले दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन गुमला. लोहरदगा लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री गुरुवार को शुरू हो गयी है. नये समाहरणालय भवन के कार्यालय में नामांकन पत्र बिक्री केंद्र बनाया गया है. पहले दिन नामांकन की संख्या शून्य रही. लेकिन कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्रों की खरीदारी की. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत, लोकहित अधिकार पार्टी के रामचंद्र भगत, भारत आदिवासी पार्टी के मरियानुस तिग्गा, निर्दलीय प्रत्याशी स्टेफन किंडो, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के बिहारी भगत व आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के सनिया उरांव शामिल हैं. सुखदेव भगत ने बताया कि वे 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे. नामांकन के वक्त कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. चमरा लिंडा आवेश में नहीं, विवेक से निर्णय लें : सुखदेव नामांकन पत्र खरीदने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखदेव भगत ने कहा है कि मैं गठबंधन का प्रत्याशी हूं. जहां तक चमरा लिंडा की बात है, तो वे मेरे छोटे भाई हैं. वे गठबंधन के सहयोगी हैं. वे सभी बातों को समझ रहे हैं. चमरा लिंडा आवेश में नहीं, बल्कि विवेक से निर्णय लें. समाज, देश व लोकतंत्र पहले है. चमरा लिंडा की छोटी से गलती से कहीं भारी न पड़ जाये. हम मिल कर चुनाव लड़ेंगे व जीतेंगे. अगर हम अलग-अलग होकर चुनाव लड़ेंगे, तो इसका सीधा लाभ भाजपा व आरएसएस को होगा. श्री भगत ने जनमुद्दों पर कहा कि लोकसभा चुनाव देश के लिए होता है. इसका मुद्दे देश स्तर का होता है. परंतु अगर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की मुद्दों की बात करें, तो जब से भाजपा की सरकार रही है. रेलवे लाइन पर कुछ काम नहीं हुआ. जबकि यह मांग लंबे समय से उठ रही है. छोटानागपुर क्षेत्र की नाबालिग बेटियां मानव तस्करी का शिकार हो रही है. इस क्षेत्र से पलायन जारी है. ऐसे में अगर हम पर्यटक स्थलों का विकास करें और दक्षिणी छोटानागपुर के पर्यटक स्थलों को कॉरिडोर के रूप में विकसित करें तो इस क्षेत्र के लोगों को पर्यटक स्थलों से रोजगार मिलेगा. क्योंकि, दूसरे राज्य व देश के पर्यटक हमारे क्षेत्र में आयेंगे, तो रोजगार के अवसर खुलेंगे. मौके पर आलोक कुमार साहू, राजनील तिग्गा, अकील रहमान, बसंत गुप्ता, अरुण गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.