14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से एक ही परिवार के छह लोग घायल

हादसा

गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र के पतिया गांव में वज्रपात से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. घायलों में 35 वर्षीय जीत वाहन सिंह, 32 वर्षीय उनकी पत्नी संतरा देवी, 13 वर्षीय बेटी आकांक्षा कुमारी, 10 वर्षीय बेटा लव सिंह, छह वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी व तीन वर्षीय बेटी सीता कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि देर शाम परिवार के सभी लोग घर पर थे. साथ ही खाना बनाने की तैयारी में जुटे थे, तभी अचानक आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी व आकाशीय बिजली चमकने लगी. इस बीच लाइट कट गयी. लाइट कटने के बाद परिवार के सभी लोग एक जगह बैठ कर लाइट आने का इंतजार करने लगे. अचानक जोरदार आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली जीत वाहन सिंह के घर की दीवार भेद कर अंदर जा घुसी. साथ ही घर में घुसते स्वीच बोर्ड से जा टकरायी, जिससे स्वीच बोर्ड में आग लग गयी. साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में परिवार के सभी लोग आ गये. मौके पर अफरा-तफरी मच गया. जीतवाहन सिंह झुलस कर बेहोश हो गये और उनकी पत्नी व बच्चे भी बेसुध हो गये. इसके बाद पड़ोस के लोग भाग कर उनके घर पहुंच सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें