गुमला शहर की छह दुकानें सील, इस कारण से जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
वहीं थाना रोड के निरीक्षण में एसडीओ ने छह नहीं खुलने वाले कपड़ा व कॉस्मेटिक की दुकानों को सील कर दिया. इस दौरान एसडीओ ने दो कॉस्मेटिक दुकानों के संचालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया. सभी छ
Gumla Lockdown News गुमला : गुमला शहर के टावर चौक के समीप सदर एसडीओ रवि आनंद ने मास्क, वाहन चेकिंग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नहीं खुलने वालों दुकानों की जांच की. इस दौरान टावर चौक में बिना हेलमेट व मास्क के वाहन चलाने वाले लोगों को फटकार लगायी. वहीं दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया. एसडीओं द्वारा वाहन चेकिंग अभियान देखकर वाहन चालक गलियों से होकर भागते नजर आये.
वहीं थाना रोड के निरीक्षण में एसडीओ ने छह नहीं खुलने वाले कपड़ा व कॉस्मेटिक की दुकानों को सील कर दिया. इस दौरान एसडीओ ने दो कॉस्मेटिक दुकानों के संचालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया. सभी छह दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों कॉस्मेटिक संचालक को देर शाम थाना में बांड लिखवाकर छोड़ दिया गया.
एसडीओ की पहल पर टावर चौक स्थित पुलिस शेड में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया था. जहां कई लोगों को वैक्सीनेशन कराया गया. एसडीओ ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं कोरोना से रोकथाम के लिये लगातार वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.