गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड में रहने वाली छह वर्षीय आरोही खंडेलवाल ने हनुमान चालीसा के पाठ में नया कीर्तिमान बनायी है. आरोही ने महज 1.58 मिनट में हनुमान चालीसा का पाठ की है. इससे पूर्व इतने कम समय में हनुमान चालीसा का पाठ कोई भी नहीं कर सका है.
इस उपलब्धि पर आरोही को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सम्मान से सम्मानित किया गया है. आरोही ने बताया कि मन में लगन हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. इधर, गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने आरोही की अदभुत एवं अनोखे प्रतिभा की सराहना की है. शनिवार को आरोही अपने अभिभावकों के साथ उपायुक्त से मिलने पहुंची थी.
जहां आरोही ने उपायुक्त के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ 1.58 मिनट में किया. इस पर उपायुक्त ने आरोही की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरोही ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से पूरे गुमला जिला का नाम रोशन किया है.
रिपोर्ट : जगरनाथ