समाज को संगठित व मजबूत रहने की जरूरत : जिलाध्यक्ष
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की बैठक
गुमला
. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की बैठक तेली छात्रावास में जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित व मजबूत रहने की जरूरत है. कहा कि सरकार भी तेली जाति को कम आंक उनके अधिकार से वंचित रखने का प्रयास करता रहा है. तेली समाज अपने आप में एक मजबूत समाज है, जिसको किसी से प्रमाणित करने की जरूरत नहीं है. मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि गुमला जिला तेलियों का गढ़ है. हमें कोई भी छेड़ने की कोशिश करेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. समाज के जिलाध्यक्ष की अनुमति से समाज के व्यक्तियों को राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षित किये जाने पर संवेदना प्रकट की गयी. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला के युवा समिति द्वारा तीन दिनी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जाना है. समाज के तमाम सदस्यों व फुटबॉल टीमों को प्रवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. बैठक में समाज के समाजसेवियों द्वारा इस बार 13 सितंबर को करम पर्व पूर्व संध्या महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रखंड अध्यक्षों द्वारा सहमति दी गयी. मौके पर संरक्षक राधामोहन साहू, गणेश साहू, तेज मोहन साहू, रूपधारी साहू, शिवनारायण साहू, दिनेश्वर प्रसाद, भूपन साहू, जसिंता देवी, बसंती साहू, गौतम कुमार साहू, विजय साहू, दिनेश साहू, कौशल साहू, बलराम साहू, मनोज कुमार साहू, कृष्णा साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है