10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से करीब छह लाख रुपये के सोलर का सामान चोरी

गुमला प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित है यह गोदाम, पीछे की दीवार फांद कर चोरों घटना को दिया अंजाम

गुमला.

गुमला शहर के पुराने समाहरणालय व प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने स्थित गोदाम से करीब छह लाख रुपये के सोलर का सामान चोरी हो गयी है. बताया जा रहा है कि नये एसडीओ कार्यालय के बगल में बंद पड़ी कैंटीन के कमरे में सोलर लगाने की सामग्री रखी हुई है. चोरों ने पीछे की दीवार फांद कर पहले आंगन में घुसे. इसके बाद कमरे में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुमला के विभिन्न थानों व आइआरबी कैंप समेत कई स्थानों पर सोलर लाइट लगायी जा रही है. मंगलवार को तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में सोलर का काम हुआ. इसके बाद जब कर्मचारी बंद पड़े कैंटीन के गोदाम पहुंचे, तो वहां से सोलर लगाने का कई समान गायब पाये. इसमें तार के अलावा बैट्री व अन्य समान है. श्री सिंह ने बताया कि पांच से छह लाख रुपये के समान की चोरी हुई है. इसकी सूचना गुमला थाना को दी गयी है. कर्मचारी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि चोरी की घटना के बाद गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपा गया है. चोरी की घटना के बाद हम परेशान हैं. क्योंकि हम दिनभर इधर-उधर ड्यूटी करते हैं. सोलर लगाने के बाद शाम को लौटते हैं. ऐसे में चोरी की घटना होगी और चोर नहीं पकड़े जायेंगे, तो हमलोगों को सोलर लगाने में परेशानी होगी. बता दें कि ज्रेडा कंपनी ने जिले के विभिन्न थानों के अलावा सरकारी कार्यालयों व गांवों में सोलर लाइट लगायी जा रही है और काम तेजी से चल रहा है.

मारपीट का अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

सिसई.

थाना क्षेत्र के असरो गांव निवासी मारपीट के अभियुक्त मेघनाथ साहू (25) को सिसई पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मेघनाथ समेत दो लोगों के विरुद्ध असरो गांव के सचिंद्र सिंह ने जान से मारने की नियत से अपहरण की कोशिश करने व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में दूसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

महिला ने की आत्महत्या

सिसई.

थाना क्षेत्र के कोड़ेकेला गांव में सुहानी आगे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजन घर पहुंचे तो महिला को फांसी पर लटका हुआ पाया. उसने आत्महत्या क्यों की. इसका पता नहीं चला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें