पेयजल समस्या को शीघ्र दूर करें: डीसी

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2025 10:50 PM

गुमला. जिला स्तरीय समन्वय समिति गुमला की बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, खाद्य वितरण, पेयजल एवं स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले में जहां कहीं पेयजल की समस्या है, वहां पेयजल की समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि खराब चापानलों को भी यथाशीघ्र ठीक करायें. खराब जलमीनारों के संबंध में जल सहिया व मुखिया से जानकारी लेकर उसे भी ठीक करें. सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारी को मंईया सम्मान योजना के लिए प्रखंडों में शिविर लगाने के निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही सिकल सेल टेस्ट करने वाली एएनएम को जांच राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने व शहरी क्षेत्रों में सिकल सेल टेस्ट डोर-टू-डोर कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य जांच केंद्रों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. सिसई में खराब एक्स-रे मशीन को शीघ्र ठीक कराने व सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगाने तथा खराब पड़ी एंबुलेंस को ठीक कराने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने मातृ वंदना योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों को कवर करने, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत व निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने व सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने सभी विद्यालयों को शीघ्र पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा में उपायुक्त ने जिन व्यक्तियों का ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है. उनकी आंखों के माध्यम से ई-केवाइसी करने का निर्देश दिया. पीवीटीजी समुदाय के नागरिकों तक डाकिया योजना के तहत राशन पहुंचाने का विशेष निर्देश दिया. कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक राशन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. बैठक में उपविकास आयुक्त गुमला, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता गुमला, डीसीएलआर गुमला, अनुमंडल पदाधिकारी गुमला, चैनपुर व बसिया समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है