20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुछ लोग पैसा लेने के लिए संगठन चला रहे हैं : रामचंद्र गोप

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला गुमला का सम्मेलन शनिवार को करौंदी बगीचा में हुआ.

प्रतिनिधि, गुमला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला गुमला का सम्मेलन शनिवार को करौंदी बगीचा में हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ संघ के प्रदेश अध्यक्ष फूलमती देवी, प्रभारी रामचंद्र गोप, जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता व पूर्व जिला रीमा देवी ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन में संगठन की मजबूती, संगठन की मांगों को लेकर सरकार से वात्र्ता, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करने, भविष्य निधि, पेंशन पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर प्रभारी रामचंद्र गोप ने गत दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के आत्मघाती हमला में मारे गये हिंदू तीर्थयात्रियों के प्रति शोक प्रकट किया. साथ ही घटना की निंदा करते हुए सरकार से हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रहित में काम करता है. संघ आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए अनेक लड़ाई लड़ा है और आगे भी लड़ेगा. भारतीय मजदूर संघ देश के आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ संगठन सिर्फ पैसा लेने के लिए संगठन चला रहे हैं. वैसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी ने कहा कि सभी एकजुट रहे. संगठन अच्छा काम कर रहा है. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बहुत बड़ा श्रम संगठन है. आज देश में पहला स्थान प्राप्त है. पूर्व अध्यक्ष फुलमती देवी ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद आज कुछ मानदेय बढ़ा है. अभी आगे बहुत कुछ करना है. इसलिए संगठित रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत तरह के नेता हो गये हैं. जो सिर्फ चंदा लेने के लिए संगठन चला रहे हैं. ऐसे संगठन से सावधान रहने की आवश्यकता है. मौके पर मारगेट डहंगा, सुनीता मिंज, रजिया बेगम, रोपशन एक्का, तारा देवी, सत्यभामा देवी, सुशीला मिंज, मंजुलता कुजुर, अनिता देवी, नोरबेरत एक्का सहित अन्य आंगबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel