12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां घायल

सिसई थाना के रेड़वा के समीप पिकअप व बाइक की हुई टक्कर

गुमला.

सिसई थाना के रेड़वा के समीप पिकअप व बाइक की टक्कर में मां व बेटा घायल हो गये. घायलों में रोहित गोसाई उर्फ रोहित योगी (20) व शांति देवी (45) शामिल हैं. दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रोहित गोसाई को रिम्स रेफर कर दिया. वहीं उसकी मां शांति देवी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में रोहित गोसाई की मौत बेड़ो के समीप हो गयी. एंबुलेंस चालक ने उसे पुन: सदर अस्पताल पहुंचा दिया. शुक्रवार की सुबह गुमला पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों मां-बेटे बाजार में सिंदूर बेचने का काम करते थे. गुरुवार को सिसई बाजार था, जहां दोनों बाइक पर सवार होकर सिसई बाजार सिंदूर बेचने गये थे. सिंदूर बेच कर देर शाम बाइक से घर लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन की टक्कर से घायल हो गये. रिम्स ले जाने के क्रम में रोहित गोसाई की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां शांति देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिवाइडर से टकराया टेंपो, महिला की मौत, कई घायल

गुमला.

गुमला सदर थाना से 12 किमी दूर लांजी गांव के समीप नेशनल हाइवे में शुक्रवार की रात आठ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाइवे सड़क पर रखे डिवाइडर से एक टेंपो टकरा गया, जिससे टेंपो में बैठी एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान सिसई प्रखंड के बरगांव निवासी जगवंती देवी (50 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में सिसई प्रखंड के बरगांव निवासी मुकेश कुमार कमल, चंद्रावती कुमारी, अक्षय कुमार साहू व भुनेश्वर साहू शामिल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं साढ़े आठ बजे समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था.

इलाजरत अज्ञात महिला की मौत

गुमला.

सदर अस्पताल गुमला में इलाजरत 40 वर्षीय अज्ञात महिला का निधन इलाज के क्रम में गुरुवार की रात हो गयी. सूचना मिलते पुलिस ने शव का पंचनामा कर 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम स्थित शीतगृह में रखवाया गया है. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि महिला को अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया था, लेकिन उसका कोई परिजन नहीं होने के कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें