बेटेनेत्रिशूलसेमारकरमांकोकियाघायल
अस्पताल में भर्ती
गुमला. सदर थाना के पुग्गू बेहराटोली निवासी मानू उरांव (50) को उसके अपने ही बेटे गुड्डू उरांव (18) ने त्रिशूल से मार कर घायल कर दिया. घटना में महिला को चार से पांच जगह चोट लगी है. जानकारी के अनुसार युवक कुछ माह पूर्व गोवा काम करने गया था. बुधवार को वापस गुमला लौटा व अपने एक दोस्त के यहां सिलम चला गया. जानकारी मिलने पर उसकी मां गुरुवार की अपराह्न अपने बेटे को लाने सिलम गयी और लेकर घर आयी. वह घर पर ही था. इसके बाद उसकी छोटी बहन दिव्या उरांव घर में लाल साड़ी पहन कर मोबाइल से अपना फोटो खींच रही थी, तभी युवक उसके पास गया और उसे गाली-गलौज करने लगा. लाल साड़ी पहनने से मना किया. इसके बाद बहन ने भी उसे कुछ कह दिया. इसके बाद युवक अपनी बहन के साथ मारपीट की व उसका मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया. मां बेटी को बचाने पहुंची, तभी आंगन में सरना पूजा के लिए गाड़े गये त्रिशूल को उखाड़ कर अपनी मां को दौड़ा -दौड़ा कर मारने लगा, जिससे उसकी मां घायल हो गयी. इसके बाद युवक घर से भाग गया. छोटी बेटी अपनी मां को टेंपो से लेकर सदर अस्पताल लेकर आयी. जानकारी मिलने पर बड़ी बेटी जो पालकोट रोड में एक संस्था में सिलाई की ट्रेनिंग करती है. वह भी अस्पताल पहुंची. दिव्या ने बताया मेरा भाई हमेशा हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार करता है. कुछ माह पूर्व उसने अपने ही घर में आग लगा दी थी, जिसमें सब कुछ जल गया था. दिव्या ने बताया करीब एक साल पहले गांव के ही एक वृद्ध महिला से बलात्कार के आरोप में उसे बाल सुधार गृह भी भेजा गया था. वहां से निकलने के बाद वह गोवा काम करने चला गया. वह अक्सर शराब के नशे में रहता है व हमारे साथ मारपीट करते रहता है. हमलोगों को हमेशा उससे जान का खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है