19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीयों की रोशनी से जगमगायी दक्षिणी कोयल नदी

गुमला जिले में धूमधाम से मनाया गया देव दीपावली पर्व

बसिया.

गुमला जिले में शुक्रवार को देव दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया. कई जगहों पर दीप जलाये गये. बसिया प्रखंड से होकर बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी का तट देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से जगमगा उठी. यहां 21 हजार दीये जलाये गये. नदी तट पर हजारों लोग जुट दीये जलाये. बसिया प्रखंड से होकर बहने वाली कोयल नदी के कोनबीर तट के समीप देव दीपावली कार्यक्रम हुआ, जिसमें हजारों लोगों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सभी लोगों ने दीये जलाये. इसके अलावा रंगोली व दीप माला का निर्माण किया गया. मौके पर आकर्षक मनमोहक आतिशबाजी हुई. दूसरी ओर गुमला जिले के विभिन्न नदियों में लोगों ने स्नान ध्यान कर पूजा पाठ किया. सभी मंदिरों में सुबह से लोगों को पूजा करते देखे गये. देव दीपावली पूजा समिति कोनबीर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर वर्ष 2013 से यहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं देर शाम गंगा आरती व भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर शरदचंद होता, सतीश पाणिग्रही, अनमोल तिवारी, सोनू पांडेय, नीतिन पांडेय, अंजनी कुमार मिश्रा, सुशील कुमार होता, नीतीश कुमार, जगदीश, पंकज, अनूप सोनी, परमेश्वर साहू, विष्णु पानीग्रही, सतीश समेत अन्य मौजूद थे. इधर, सिसई प्रखंड के कोयल नदी व रायडीह प्रखंड के मांझाटोली नदी में भी लोग पहुंच कर पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें