Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) हृदीप पी जनार्दनन सोमवार (13 जुलाई, 2020) को नये तेवर में नजर आये. देर शाम को मोटर साइकिल में वे खुद शहर की गश्ती करने निकले. साथ में गुमला के सदर थाना प्रभारी शंकर ठाकुर और सशस्त्र पुलिस बल भी साथ थे. एसपी ने पूरे शहरी क्षेत्र की गश्ती किये. शहर के गली-मोहल्लों में घूमे. अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा व अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले ठिकानों में छापा मारे.
एसपी के अचानक पहुंचने से कई मोहल्लों में हड़कंप मच गयी. कुछ लोग नशापान कर सड़कों पर मस्ती कर रहे थे, लेकिन एसपी को देखते ही सभी भागते और छिपते नजर आये. कई लोगों को एसपी ने पकड़ा. उन्हें चेतावनी दी. नहीं सुधरने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश गुमला थाना प्रभारी को दिया.
Also Read: CBSE 12th result 2020 : साइंस में पूजा, कॉमर्स में शुभांगी और आर्ट्स में राहुल बने गुमला जिला टॉपर
एसपी ने कहा कि गुमला शहर को अपराध मुक्त बनाना है. इसके लिए पुलिस काम कर रही है. आम जनता से अपील है. वे भी सहयोग करें, ताकि अपराध को खत्म किया जा सके. पुलिस जनता के साथ है. कोई भी सूचना हो तुरंत पुलिस को दें, जिससे पुलिस तुरंत कार्रवाई कर अपराध को रोक सके या अपराधियों को पकड़ सके.
उन्होंने कहा कि गुमला शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र. जहां भी अवैध शराब, गांजा, कोरेक्स और अन्य नशीली पदार्थ बिकता है. सभी को बंद कराया जायेगा. जो लोग इस कारोबार में लगे हैं. वे सुधर जाये. नहीं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. एक बार पुलिस रिकॉर्ड में नाम आ गया, तो फिर बार-बार फंसेंगे. इसलिए मैं गलत काम करने वालों से कहूंगा. अभी भी समय है. इज्जत की रोटी खाये. मेहनत करें. कुछ अच्छा व्यवसाय करें, लेकिन गलत धंधा से दूर रहे.
एसपी अपने आवास से मोटर साइकिल से निकले. पहले वे थाना गये, जहां से पुलिस बल लेकर वे शहर की गश्ती करने निकले. लोहरदगा रोड में सोसो मोड़ तक गये. सोसो मोड़ इलाके में कई जगह हड़िया- दारू की बिक्री होती है. पुलिस को देख कई लोग भागते नजर आये. इसके बाद जशुपर रोड में लक्ष्मण नगर, राम नगर, ढोढरी टोली, सरना टोली, खड़िया पाड़ा, आजाद बस्ती, सिसई रोड, चांदनी चौक, भट्ठी मोहल्ला, मुरली बगीचा, पालकोट रोड में बेहराटोली, कॉलेज मोड़, करमडीपा सहित सभी इलाकों तक पहुंचे. 3 घंटे से अधिक समय तक एसपी शहर में गश्ती करते नजर आये. हृदीप पी जनार्दनन गुमला के पहले एसपी हैं तो एक समय में 3 घंटे तक शहर में गश्ती करते नजर आये हैं.
Posted By : Samir ranjan.