Loading election data...

झारखंड : 7 करोड़ की लागत से गुमला की शंख नदी पर बन रहे पुल का स्पेन झुका, कंपनी के कार्य पर उठने लगे सवाल

गुमला में सात करोड़ की लागत से टाटी और केड़ेंग मार्ग स्थित शंख नदी पर बन रहे पुल का एक स्पेन झुका गया. इस पुल के स्पेन झुकते ही कंपनी के कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी ओर, चरकाटोली में नया पुल बनाया जाएगा और लोंगा और मरियमटोली पुल की भी मरम्मत की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 6:01 AM
an image

Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के टाटी और केड़ेंग मार्ग स्थित शंख नदी पर बन रहे पुल का एक स्पेन झुक गया है. यह पुल करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. पुल बनने के साथ स्पेन के टेढ़ा होने से अल्टीमा कंपनी के कार्य पर सवाल उठने लगा है. निर्माणाधीन पुल के स्पेन को अभी दुरुस्त किया जा सकता है. पूर्व में गुमला जिले में आधा दर्जन से अधिक पुल घटिया निर्माण के कारण ध्वस्त हो चुके हैं. हालांकि, इस मामले में विभाग का कहना है कि पुल के स्पेन की ढलाई के समय ठीक से सेंट्रिंग नहीं करने के चलते एक स्पेन झुक गया है.

पुल के बनने से डुमरी और चैनपुर प्रखंड के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इस पुल के बन जाने से डुमरी और चैनपुर प्रखंड के दोनों ओर के गांवों के लोगों को फायदा होगा. चैनपुर व डुमरी इलाके में अल्टीमा कंपनी द्वारा पुल, पुलिया के अलावा सड़क का निर्माण कराया गया है.

चरकाटोली में बनेगा नया पुल, लोंगा और मरियमटोली पुल की भी होगी मरम्मत

दूसरी ओर, प्रभात खबर का आंदोलन रंग लाया है. गुमला के डुमरी प्रखंड की जुरमू पंचायत स्थित कठगांव जानेवाली सड़क पर चरकाटोली नदी पर बना ध्वस्त पुल का नये सिरे से निर्माण होगा, वहीं बिशुनपुर प्रखंड की लोंगा नदी और रायडीह प्रखंड की मरियमटोली नदी की क्षतिग्रस्त पुल की भी मरम्मत होगी. इसके लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है.

Also Read: हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में ढाई करोड़ की राशि से खरीदे जाएंगे बेंच-डेस्क,लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज

प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा

प्रभात खबर ने इन तीनों पुलों का मुद्दा उठाया था. साथ ही पुलों के ध्वस्त एवं क्षतिग्रस्त होने से हो रही परेशानी से सरकार और प्रशासन को खबर छाप कर अवगत कराया था. प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है कि सरकार इन पुलों को ठीक करने की पहल शुरू करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर्स से पुल की स्थिति की जांच करायी है.

लोंगा पुल के क्षतिग्रस्त पिलर को हटाते हुए नया रूप देने का निर्देश

ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के चीफ इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवधेश कुमार एवं गुमला के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार समेत कई इंजीनियरों ने तीनों पुल का निरीक्षण किया है. चीफ इंजीनियर ने चरकाटोली व लोंगा के समीप नये पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का गुमला ईई को निर्देश दिया है. लोंगा पुल के क्षतिग्रस्त पिलर को हटाते हुए पुल को नया रूप देने के लिए कहा गया है. वहीं, मरियमटोली में शंख नदी पुल के तीन क्षतिग्रस्त पिलर को हटाते हुए पुल को नया रूप देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए डीपीआर बना कर जल्द विभाग को भेजने को कहा गया है.

इन पुलों के बनने से हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि वर्ष 2016 में चरकाटोली का पुल बारिश में ध्वस्त हो गया था, जबकि 2017 में मरियमटोली पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था. यह पुल शंख नदी पर बना हुआ है. इन तीनों हाई लेबल पुल के ध्वस्त एवं क्षतिग्रस्त होने से सैंकड़ों गांवों के लोग प्रभावित हैं. लोग जान खतरे में डाल कर अभी इन पुलों से आवागमन करते हैं. अगर ये पुल नया बन जायेगा, तो हजारों लोगों को लाभ होगा.

Also Read: पीएम कुसुम योजना : किसानों के खेत तक पहुंचेगा पानी, ऐसे करें आवेदन

Exit mobile version