मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान, गुमला के आरती की मदद करने का निर्देश

प्रभात खबर में छपी खबर का असर, आरती कुमारी की मदद को सरकार आगे आयी. खबर छपने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व मंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2021 1:23 PM

प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. घाघरा प्रखंड के नवडीहा गांव निवासी आरती कुमारी की मदद को सरकार आगे आयी है. प्रभात खबर में आरती कुमारी की खबर छपने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व मंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लिया है. स्पीकर व मंत्री ने गुमला उपायुक्त डॉ शिशिर कुमार सिन्हा को निर्देश दिया है कि आरती को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उसकी उच्च शिक्षा का भी प्रबंध करें.

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा है कि बेटी आरती को हरसंभव सरकारी मदद मिले. पढ़ाई निरंतर जारी रहे. वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि परिवार को सामाजिक योजनाओं से जोड़ें और बिटिया की पढ़ाई न रूके इसका पूरा प्रबंध करें. स्पीकर व मंत्री के निर्देश के बाद गुमला उपायुक्त श्री सिन्हा ने घाघरा बीडीओ को निर्देश दिया है कि आरती के ध्वस्त घर की जगह पीएम आवास योजना से पक्का घर बनवाये.

साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा है कि आरती को उच्च शिक्षा देने का पूरा प्रबंध करें. यहां बता दें कि आरती के पिता स्व चंद्रदेव उरांव की मौत 2016 में हो गयी थी. पिता की मौत के बाद से माता मोनिका देवी की मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. 12 वर्षीय भाई अरुण उरांव भी मानव तस्करी का शिकार हो गया है. घर में 80 वर्षीय बूढ़ी दादी मां है. आरती का घर भी बारिश में ढह गया है. वह इंटर पास है और स्नातक की पढ़ाई करना चाहती है. परंतु गरीबी व आर्थिक तंगी आड़े आ रही है. परंतु प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद स्पीकर व मंत्री द्वारा संज्ञान लेने से आरती को मदद मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version