एसएसबी जवानों ने 27 यूनिट रक्तदान किया
एसएसबी जवानों ने 27 यूनिट रक्तदान किया
चैनपुर. एसएसबी कैंप कुरुमगढ़ के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शुक्रवार को कौशल विकास केंद्र चैनपुर में रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में एसएसबी जवानों ने 27 यूनिट रक्तदान किया. शिविर में एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि रक्त की आवश्यकता को पूरा करना व समाज में जागरूकता फैलाना शिविर का उद्देश्य है. रक्तदान एक महान व आवश्यक सेवा है. इस अवसर पर स्थानीय जनता ने एसएसबी कर्मियों के प्रयासों की सराहना की. उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया. एसएसबी कुरुमगढ़ प्रभारी जगदीश राणा ने बताया कि एसएसबी अपने बल के दायित्व के साथ-साथ हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. भविष्य में भी इस प्रकार मानवता के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी. मौके पर बीडीओ यादव बैठा, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर डीएन ठाकुर, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह, भरत कुमार, एंबुलेंस चालक रामू नायक मौजूद थे.
सड़क हादसों में दो युवक घायल
कामडारा. दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये. घायलों में शिवम कुमार गुप्ता व प्रेम सिंह शामिल हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी कामडारा भिजवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद शिवम कुमार गुप्ता को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. पहली घटना रांची सिमडेगा मुख्य सड़क सफायर स्कूल के समीप हुई, जिसमें शिवम कुमार गुप्ता घायल हो गया. दूसरी घटना बकुटोली से बानो जाने वाली सड़क पर हुई, जिसमें गरई गांव के समीप बुलेट बाइक से गिर कर प्रेम सिंह घायल हो गया.
14 यूनिट रक्तदान किया गया
गुमला. ब्लड सेंटर सदर अस्पताल गुमला में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में 14 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में नवीन अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, देवांश साबू, विशाल बड़ाइक, शंकर अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, भूषण नरसरिया, शकुंतला मंत्री, अक्षय रामलाल, मुनेश्वर उरांव, प्रीतम कुनकुरी, कृष्ण उरांव, बाल गोविंद साहू, राहुल उरांव ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया. मौके पर सुनीता देवी, अंचल अग्रवाल, ज्योति फोगला, वीणा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, श्वेता मंत्री, सूची गाड़ोदिया समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है