10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा सेशन समाप्त, पर रायडीह में नहीं बंटी पुस्तकें

आधा सेशन समाप्त, पर रायडीह में नहीं बंटी पुस्तकें

गुमला.

गुमला के रायडीह प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में पुस्तकों का बंडल रखा हुआ है. आधा सेशन खत्म हो गया. अब फाइनल परीक्षा की तैयारी चल रही है. परंतु रायडीह प्रखंड में आधा से अधिक पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया. प्रखंड संसाधन केंद्र के कमरे में पुस्तकें रखी हैं, जो अब किसी काम का नहीं है. रायडीह के पंचायत समिति सदस्य हिमांशु राज गुप्ता ने प्रभात खबर को फोटो व वीडियो उपलब्ध कराया है, जिसमें पुस्तक कमरे में इस प्रकार रखी हुई हैं. उन्होंने कहा है कि मैंने कई बार शिक्षा विभाग को बैठक करने के लिए कहा, ताकि जिन स्कूलों के बच्चों को पुस्तकें नहीं मिली है. बैठक के बाद शिक्षकों को दिशा निर्देश देकर पुस्तकों का वितरण कराया जा सके. परंतु रायडीह में शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी लापरवाह हैं. उन्हें बच्चों की बेहतर शिक्षा से मतलब नहीं है. बस महीने में वेतन उठाना इन अधिकारियों का काम रह गया है. उन्होंने कहा कि कभी जिले के अधिकारी भी जांच नहीं करते हैं. श्री गुप्ता ने गुमला उपायुक्त से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की मांग की है, ताकि रायडीह के बच्चों को समय पर पुस्तकें मिल सके. जिन पुस्तकों को नहीं बांटा गया है. उसमें कौन दोषी है. इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाये.

आरकेडी कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

भरनो.

सड़क चौड़ीकरण के दौरान भरनो ब्लॉक चौक पर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे आरकेडी कंपनी द्वारा भारी मात्रा में डस्ट डंप कर दिया गया है, जिससे धूलकण उड़ रहा है. धूलकण उड़ने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही सड़क पर नियमित रूप से पानी नहीं डाला जा रहा है, जिससे परेशान होकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने ब्लॉक चौक के पास सड़क निर्माण में लगे आरकेडी कंपनी की सभी गाड़ियों को रोक दिया और काम बंद करा दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए कंपनी के पदाधिकारियों से भारी मात्रा में डंप किये गये डस्ट को हटाने और मुख्यालय की सड़क पर नियमित रूप से पानी डालने की मांग रखी. कंपनी के लोगों ने दो दिनों के अंदर सड़क से डस्ट हटाने का आश्वासन दिया. साथ ही साइट इंचार्ज को प्रतिदिन दो टैंकर लगा कर सड़क पर पानी डालने का निर्देश दिया गया. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे. हंगामा के दौरान थानेदार कंचन प्रजापति दल-बल के साथ मुस्तैद रहें. मौके पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, शंकर शाही, चंद्रमोहन यादव, देव कुमार गुप्ता, सूरज केसरी, कंचन केसरी, विष्णु केसरी, चंदन साहू, दीपक साहू, दीपांशु केसरी, किशोरी प्रसाद केसरी आदि मौजूद थे.

जशपुर रोड में नर्सरी बनाने की योजना का फुटपाथ दुकानदारों ने किया विरोध

गुमला.

नगर परिषद गुमला ने जशपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी की दीवार से सटा कर नर्सरी बनाने की योजना बनायी है. इधर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले गरीबों को जब इसकी जानकारी हुई, तो विरोध शुरू हो गया है. लोगों ने कहा है कि दीवार से सटा कर सब्जी दुकान व ठेला लगाने की अनुमति प्रशासन दें. यहां पास बैरिकेडिंग कर दुकान लगायी जा सकती है. इस संबंध में झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला की जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने विधायक भूषण तिर्की को ज्ञापन सौंप कर सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों को निश्चित स्थान दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि गुमला नगर परिषद द्वारा सब्जी दुकानदारों को 30 नवंबर को हटाया गया व कुछ सामान जब्त किया गया है. सभी सब्जी विक्रेता पीडब्ल्यूडी की दीवार से सट कर अपनी दुकान लगाते हैं, जो रोड से काफी दूरी पर है. इसलिए यातायात में उनके दुकान से किसी तरह का कोई बाधा नहीं होती है. वे गरीब लोग अपनी छोटी-छोटी सब्जी दुकान लगा कर अपना और अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी इससे होती है. गुमला नगर परिषद द्वारा वेंडिंग जोन जिस जगह पर बनाया गया है, वहां पर काफी छोटी जगह होती है. इस कारण सभी दुकानदार जगह के लिए आपस में उलझ जाते हैं और आधे दुसे अधिक दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह नहीं मिल पाती है. दुकान नहीं लगाने उनके परिवार पर भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. डेली मार्केट में जिस जगह पर दुकानदार सब्जी बेचते हैं, वहां पर नगर परिषद द्वारा रस्सी बांधी गयी है. वहां पर रस्सी की जगह स्टील की रेलिंग या लोहे की रेलिंग लगा दी जाये, तो रेलिंग के अंदर जो भी जगह बचती है. वहीं पर सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा कर अपना रोजी-रोटी चला सकेंगे. दुकानदारों को पीडब्ल्यूडी दीवार से सट कर व रोड से 15 फीट छोड़ कर दो पंक्तियों में बैठने के लिए अनुमति दी जाये. सभी सब्जी विक्रेता स्ट्रीट वेंडर हैं व सभी विक्रेता पीएम स्वनिधि योजना के तहत अपना जीविका चला रहे हैं.

जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 को, 15 से 29 वर्ष तक के युवा ले सकेंगे भाग

गुमला.

जिला खेल कार्यालय गुमला, नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना गुमला के संयुक्त तत्वावधान में 13 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. उत्सव में नृत्य, गायन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी समेत कुल 11 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी. टाउन हॉल गुमला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जबकि साइंस सिटी गुमला में विज्ञान मेला लगाया जायेगा. साथ ही वहां चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं. जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा जिला खेल कार्यालय गुमला से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेताओं को प्रमंडल स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बनने वाले युवा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. राज्य स्तरीय विजेताओं को 12 जनवरी 2025 से दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस में शामिल होने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पांच अलग-अलग थीम क्रमश: विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता व एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना है. प्रतियोगिता के सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत और विज्ञान मेला (सामूहिक) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 7000, 5000 व 3000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5000 रुपये, 2500 रुपये 1500 रुपये दिया जायेगा. विज्ञान मेला (एकल) के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागी को क्रमश: 3000 रुपये, 2000 रुपये व 1500 रुपये दिया जायेगा. एकल लोकगीत व लोकनृत्य में क्रमशः 2500 रुपये, 1500 रुपये व 1000 रुपये दिया जायेगा. वहीं कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला व मोबाइल फोटोग्राफी के विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: 2500 रुपये 1500 रुपये व 1000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

बिना पोल हटाये ठेकेदार ने बना दी सड़क, हादसे का डर

सिसई.

सिसई-बसिया रोड पर ठेकेदार ने सभी नियम व कानून को ताक पर रख कर नगर से जामटोली के बीच में दर्जनों बिजली पोल के बीचोंबीच कालीकरण सड़क निर्माण कर दिया गया है, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र तत्वा ने बताया कि सड़क ठीक हो जाने से इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है. नियमतः बिजली खंभे को हटा कर कालीकरण करना चाहिए. बिजली के खंभा कालीकरण सड़क में होने से दुर्घटना की संभावना बन गयी है. सड़क से खंभी हटा कर कालीकरण करने के लिए कहने पर ठेकेदार के आदमी स्थानीय लोगों की बात नहीं सुनते हैं. इस बाबत सड़क निर्माण का काम देख रहे धर्मेंद्र से बात करने पर कहा कि बिजली विभाग को आवेदन दिया गया है. अनुमति मिलने पर खंभा बाद में हटाया जायेगा. बिजली विभाग के इइ विनय कुमार ने कहा कि ठेकेदार से कोई आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर ठेकेदार को स्वयं खंभा हटाने की अनुमति विभाग की तरफ से दी जायेगी और ठेकेदार विभाग से खंभा हटवाना चाहेगा, तो उसे एस्टीमेट के आधार पर विभाग में राशि जमा करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें