चैनपुर में परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा जर्जर, हो रही है जीर्णोद्धार की मांग

प्रखंड मुख्यालय स्थित अलबर्ट एक्का चौक में परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की प्रतिमा जर्जर हो गयी है. प्रतिमा में दरारें पड़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2021 1:58 PM

प्रखंड मुख्यालय स्थित अलबर्ट एक्का चौक में परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की प्रतिमा जर्जर हो गयी है. प्रतिमा में दरारें पड़ गयी है. जिसके कारण प्रतिमा कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जो कभी भी गिर सकती है. वहीं स्मारक स्तर पर लगे टाइल्स मार्बल जगह-जगह से उखाड़ने लगी है. पार्किंग लाइट लगने के कुछ माह बाद ही खराब हो गयी. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य अनिल केसरी ने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं पूरे भारतवर्ष के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि वीर सपूत की प्रतिमा आज जर्जर स्थिति में है.

उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा की मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2019 में सेना अध्यक्ष के चैनपुर आगमन पर चैनपुर स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का की स्मारक स्थल के सुंदरीकरण का कार्य हुआ था. परंतु घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया. जिससे दो-तीन वर्षों में ही जर्जर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version