झारखंड में मुर्गी चोरी करना एक परिवार को पड़ा महंगा, पंचायत ने ठोका पांच हजार का जुर्माना

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले के पालकोट प्रखंड में मुर्गी चोरी करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. मुर्गी चोरी के मामले में पंचायत बैठी. पंचायत ने फरमान सुनाते हुए मुर्गी चोर पर पांच हजार रुपये जुर्माना ठोका. तीन नवंबर तक जुर्माना नहीं देने पर सामाजिक बहिष्कार व सामाजिक दंड देने का निर्णय लिया गया है. पंचायत ने यह भी फरमान जारी किया कि अगर अब दोबारा गांव में कोई मुर्गा-मुर्गी चोरी करता है तो 10 हजार रुपये का जुर्माना लिया जायेगा और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करते हुए गांव में ही दंड दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 1:47 PM

मामला पालकोट प्रखंड की झीकीरीमा पंचायत स्थित कबरा टोली गांव का है. 31 अक्तूबर को दिन के तीन बजे लौरेंतुस किड़ो की मुर्गी को गांव के ही जेरोम सोरेंग ने चोरी कर ली. लौरेंतुस को जब यह पता चला तो उसने गांव के पंच को इसकी जनकारी दी. पंच ने सोमवार को गांव में बैठक बुलायी. जिसमें गांव के पंचों के अलावा लौरेंतुस किड़ो व जेरोम सोरेंग भी पहुंचे.

बैठक की अध्यक्षता फ्लोरेंस टेटे ने की. करीब एक घंटे तक बैठक चली. सभी पक्षों को सुना गया. इसके बाद पंच ने फैसला सुनाते हुए मुर्गी चोरी करनेवाले को पांच हजार रुपये जुर्माना देने के लिए कहा गया. जुर्माना की रकम तीन नवंबर तक पंचों के बीच देनी है. अगर जुर्माना की रकम नहीं दी जाती है तो सामाजिक दंड देने क निर्णय लिया गया.

Also Read: Jharkhand Upchunav 2020, Live Updates : दुमका-बेरमो विधानसभा उपचुनाव, दुमका में 46.96 फीसदी, बेरमो में 46.07 फीसदी वोटिंग

पंच फ्लोरेंस टेटे ने कहा है कि हमारे गांव कबरा टोली में आये दिन मुर्गा व मुर्गी की चोरी हो रही है. इसलिए गांव में पंचायत लगाकर फैसला सुनाया गया है कि अब मुर्गा-मुर्गी की चोरी करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना लिया जायेगा. जुर्माना नहीं देने पर सामाजिक बहिष्कार व सामाजिक दंड दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand upchunav 2020 : कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका व बेरमो सीट के लिए हो रही वोटिंग, वोटरों में दिख रहा उत्साह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version