रायडीह के इस नदी में अब भी नहीं है पुल, लोग करते हैं लकड़ी के पुल से आवागमन
रायडीह प्रखंड के कोंडरा पंचायत स्थित बमलकेरा मौजा की है. इस गांव तक जाने के लिए एक छोटी नदी है. जहां पुलिया नहीं है.
गुमला. यह तस्वीर रायडीह प्रखंड के कोंडरा पंचायत स्थित बमलकेरा मौजा की है. इस गांव तक जाने के लिए एक छोटी नदी है. जहां पुलिया नहीं है. लोगों ने लकड़ी की पुलिया बनायी है. पंडरीपानी गांव के समीप छोटी नदी में यह पुलिया है.
लोगों ने पैदल आवागमन व बाइक पार करने के लिए इस पुलिया को बनाया है. हालांकि हर साल यह पुलिया बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो जाती है. इसलिए हर साल लोग यहां लकड़ी से पुलिया बनाकर आवागमन करते हैं. पुलिया नहीं रहने से ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानी होती है. लोगों ने प्रशासन से पुलिया बनवाने की मांग की है.