नन बैकिंग कंपनियों खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति
शिविर लगा कर विवरणी पर्ची जमा ली गयी.
गुमला
. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच ने सहारा इंडिया, बेड़ो बैंक, साईं प्रकाश आदि दर्जनों नन बैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की भुगतान की मांग के लिए शिविर का आयोजन कर विवरणी पर्ची जमा ली गयी. केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि जमाकर्ता मेहनत के जमा पैसे की भुगतान की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की तैयारी के लिए बड़ी संख्या में एकजुट हो जाये. क्योंकि मेहनत का पैसा भुगतान कराने के प्रति केंद्र व राज्य सरकार उदासीन है. हमारे पास आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है. 11 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के समक्ष आयोजित विशाल जनप्रदर्शन में गुमला जिले से हजारों की संख्या में रांची चलने की भी अपील जमाकर्ताओं से की है. मौके पर बसंत बडाइक, सुखदेव कुमार, जगमोहन सिंह, बलराम उरांव, रोशन कुजूर, बिरसू उरांव, प्रमिला देवी, बिंदु देवी, संगीता देवी, इंद्रावती देवी, रुकमणी देवी, सविता कुमारी समेत काफी संख्या में ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के महिला व पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है