रायडीह.
मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने पर एक छात्र ने अपनी जान दे दी. घटना रायडीह थाना क्षेत्र के जरजट्टा पंचायत के तेतरडांड़ गांव की है. 15 वर्षीय छात्र ने शनिवार की शाम अपने ही घर के बगल में स्थित बारी में लगे इमली के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर पहुंची रायडीह थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बेटे ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. शुक्रवार को रिजल्ट आया था. जिसमें वह द्वितीय श्रेणी से पास हुआ था. उसे 45 प्रतिशत अंक आये थे. जिसके कारण वह तनाव में था. उसके बड़े भाई ने दो वर्ष पूर्व मैट्रिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था. इससे भी वह डिप्रेशन का शिकार हो गया. वह पढ़ाई-लिखाई में ठीक था. लेकिन कम अंक आने से तनाव में आत्महत्या कर ली.