गुमला. सदर थाना के टैसेरा के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार सह ढिढौली कलहूडेरा निवासी सोमरा खड़िया (19) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भिजवाया, जहां बुधवार की सुबह शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सोमरा खड़िया वर्ग 10वीं का छात्र था. वह बाइक पर सवार होकर गुमला शहर आया था, जहां से देर शाम लौटने के दौरान टैसेरा के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह हेलमेट नहीं पहना था. इसलिए पेड़ से टकराने के बाद वह सिर के बल सीधे सड़क पर गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
कीटनाशक खाने से युवक गंभीर, भर्ती
गुमला. सदर थाना के कुलाबिरा गांव निवासी लक्ष्मी साहू ने कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि उसने क्यों कीटनाशक का सेवन किया. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है.
ब्राउन शुगर बेचने वाले युवक हिरासत में
गुमला. गुमला पुलिस ने खोरा गांव से गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सात से आठ युवकों को हिरासत में लिया है. यह जानकारी देते हुए थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त युवकों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने की जानकारी मिली थी. इस निमित्त पुलिस मामले में सात से आठ युवकों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही है, शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा.दुकान का ताला तोड़ नकद व लैपटॉप की चोरी
गुमला. शहर के ज्योति संघ स्थित अंकित ट्रेडर्स की दुकान का ताला तोड़ कर बीती रात अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये नकद व लैपटॉप की चोरी कर ली. संचालक दिनेश अग्रवाल बुधवार की सुबह जब अपनी दुकान खोलने गये, तो देखा कि दुकान में लगा ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे नकद 20 हजार व लैपटॉप गायब है. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस संबंध में दिनेश अग्रवाल ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान से कैश व लैपटॉप की चोरी की गयी और किसी अन्य समान की चोरी नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ कार्रवाई, अपने समान व नकद पैसा की बरामदगी की मांग की है. इधर, चेंबर ऑफ काॅमर्स के होने वाले अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई कतरने की मांग की है. राजेश सिंह ने कहा कि चोरी की घटना फिर से बढ़ने लगी है. अत: इस पर अंकुश लगाया जाये. इस पर थाना प्रभारी की तरफ से सकारात्मक जवाब दिया गया और शीघ्र चोरों को पकड़ने का आश्वासन मिला. मौके पर मुन्नीलाल साहू, विकास कुमार सिंह, मो इम्तियाज, अभिजीत जायसवाल, लालचंद फोगला, मांगीलाल अग्रवाल, गोकुल कुमार, दिनेश अग्रवाल, चिंटू समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है