15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात की चपेट में आया छात्र, मौत

अलग-अलग घटना

गुमला.

डुमरडीह पंचायत के जाना निवासी बुद्धदेव उरांव के 15 वर्षीय पुत्र प्रवीण उरांव की मंगलवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में धान रोप रहा था, तभी वज्रपात हुई और उसकी चपेट में आकर घायल हो गया. परिजनों की मदद से गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत

सिसई.

थाना क्षेत्र के सिसई छारदा सड़क में सोमवार की देर शाम को सैंदा पुल के समीप बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान भरनो थाना के मकरा गांव निवासी दशरथ उरांव के 28 वर्षीय पुत्र रमेश उरांव के रूप हुई है. सूचना पर सिसई पुलिस शाम को शव को थाना ले आयी थी, जिसे मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रमेश उरांव सोमवार की देर शाम को सिसई से अपनी बाइक (जेएच-01सीके-9478) बाइक से अकेले अपने घर मकरा जा रहा था. इस क्रम में बाइक की गति तेज होने से वह मोड़ पर बाइक से अपना संतुलन खो बैठा. और वह बाइक समेत सैंदा पुल के नीचे गिर गया. उसके सिर व अन्य जगहों पर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे में तीन घायल, रेफर

घाघरा.

थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में देवाकी ग्राम निवासी सुलेश्वर उरांव, राकेश उरांव व फुलेश्वर उरांव शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुलेश्वर व फुलेश्वर को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

छात्र को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

पालकोट.

पालकोट पुलिस ने अंबेराडीह गांव में हुए गोलीकांड मामले का उद्भेद्धन कर लिया है. पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी अंबेराडीह गांव निवासी अभिषेक पांडेय (23) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व उसके अंदर फंसा हुआ एक खोखा बरामद किया है. यह जानकारी बसिया सर्किल के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम, थानेदार मो जंहागीर, एसआइ रामचंद्र यादव व एएसआइ प्रमोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि छात्र को गोली मारने की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापामारी की गयी. इसमें आरोपी को उसके घर अंबेराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें