Loading election data...

छात्र का अपहरण, 10 लाख लेवी मांगी

चैनपुर थाना क्षेत्र के दानपुर गांव से छह वर्षीय स्कूली छात्र अलफोंस का एक युवक ने अपहरण कर 10 लाख रुपये की लेवी की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:29 PM

प्रतिनिधि, गुमला चैनपुर थाना क्षेत्र के दानपुर गांव से छह वर्षीय स्कूली छात्र अलफोंस का एक युवक ने अपहरण कर 10 लाख रुपये की लेवी की मांग की. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को चैनपुर पारिस टोंगरी से गिरफ्तार किया. साथ ही छात्र को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद अलफोंस अपनी नानी के घर जा रहा था. वह अपनी नानी के घर में रहकर पढ़ाई करता है. स्कूल छुट्टी के बाद घर जाने के वक्त एक युवक ने छात्र को जबरन अगवा कर टोंगरी पहाड़ की ओर ले गया. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस फिलहाल युवक को थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. दो युवकों को ग्रामीणों ने पीटा गुमला. सदर थाना के टैसेरा के समीप ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पीटा. इसके बाद गुमला थाना की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. युवकों की पिटाई क्यों की गयी. पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. परंतु, ग्रामीणों का आरोप है. दोनों युवक गांव में खस्सी चोरी कर भाग रहे थे. दोनों को खदेड़कर पकड़ा गया. ग्रामीण जब पकड़े, तो दोनों युवक ग्रामीणों से ही भिड़ गये. जिसके बाद कुछ लोगों ने दोनों को पीटा. पुलिस रात आठ बजे घटना स्थल पहुंचकर दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया है. लैपटॉप व मोबाइल की चोरी की प्राथमिकी दर्ज गुमला. सदर अस्पताल गुमला के नवनिर्मित भवन के इंजीनियर रोहित कुमार ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर उनका लैपटॉप व मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि 15 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने अस्पताल भवन के एक पुराने कमरे में रखे हुए लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली है. जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार टोटो. कोटाम पुलिस ने कोटाम गांव से मोबाइल चोरी करने के आरोपी कोटाम गांव निवासी मोहम्मद सुफियान खान (22) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में कोटाम पुलिस पिकेट प्रभारी ने बताया कि कोटाम गांव में मोबाइल चोरी करने का मामला पूर्व में दर्ज किया गया था. जिस पर अनुसंधान करते हुए उपरोक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version