15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के विद्यार्थियों ने किया विकास भारती का भ्रमण

छात्रों ने विकास भारती द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी ली.

गुमला.

एक भारत श्रेष्ठ भारत के युवा संगम कार्यक्रम के लिए आइआइएम रांची के नेतृत्व में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के तत्वावधान में पंजाब राज्य के 20 जिलों के विभिन्न कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के 50 छात्रों का दल विकास भारती बिशुनपुर का भ्रमण किया. संस्था के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने सभी का स्वागत किया. विकास भारती के विभिन्न प्रकल्पों के प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. छात्रों के टीम के सदस्यों ने विकास भारती द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी ली. भ्रमण के दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र, सुका बृजिया अस्पताल, कारीगर पंचायत, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ज्ञान निकेतन आदि का भ्रमण किया. ज्ञान निकेतन के बच्चों ने उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने झारखंड की कला व संस्कृति से अतिथियों को रूबरू कराया. पंजाब राज्य के विभिन्न यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों के स्नातक व स्नाकोत्तर संकाय के छात्र व छात्राएं शामिल थे. टीम में 25 छात्र व 25 छात्राएं शामिल थीं. उनका नेतृत्व सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के प्रोफेसर संदीप कौर व प्रोफेसर राजेंद्र कुमार ने किया. आइआइएम रांची की ओर से कार्यक्रम को प्रोफेसर जगन, नोडल ऑफिसर युवा संगम प्रोफेसर दीपक कुमार व प्रोफेसर शिल्पी सक्सेना कर रहे थे. कार्यक्रम में विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत, पंकज कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, रामकुमार चौधरी, योगेश राय, प्रवीण पात्र, अनिल सिंह, नितेश कुमार, कुमकुम मंत्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें