16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत को बड़ी जिम्मेदारी, झारखंड समेत पांच राज्यों के सीपीपी की राज्य कमेटी के बनाए गए संयोजक

लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत झारखंड समेत पांच राज्यों के कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की राज्य कमेटी के संयोजक बनाए गए हैं. गुमला के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

गुमला, दुर्जय पासवान: लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद सुखदेव भगत को झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल के कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की राज्य कमेटी का संयोजक बनाया गया है. यह जानकारी कांग्रेस संसदीय दल के सचिव डॉ अमर सिंह ने पत्र के माध्यम से दी है. गुमला के कांग्रेस नेताओं ने सांसद सुखदेव भगत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे.

सुखदेव भगत को सौंपी गयी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत के संसद सत्र में बेहतर कार्यों को देखते हुए उन्हें झारखंड समेत पांच राज्यों के कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के राज्य कमेटी का संयोजक बनाया गया है, जबकि अन्य कई नेताओं को चार राज्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सांसद सुखदेव भगत पांच राज्यों के सांसदों के साथ समन्वय स्थापित कर इन राज्यों में सांसदों के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. कांग्रेस संसदीय दल के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने एवं संसद में सांसदों को संसदीय कार्यप्रणाली के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे. कांग्रेस ने ऐसी उम्मीद जताकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

गुमला के कांग्रेस नेताओं ने नयी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को बधाई दी है. प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि सुखदेव भगत अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाएंगे. चूंकि उनमें नेतृत्व क्षमता है. पार्टी-संगठन के हित में उनके निर्णय का सकारात्मक परिणाम नजर आता रहा है. बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव रोशन बरवा, दीपनारायण उरांव, मानिकचंद साहू, मुरली मनोहर प्रसाद, रोहित उरांव, राजनील तिग्गा, हेमावती देवी, हिमेश कुमार, अमर प्रदीप कुजूर, कलावती देवी और अरुण गुप्ता समेत अन्य हैं.

ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, छात्रवृत्ति वितरण के लिए इन दो जिलों को तीन दिनों की दी मोहलत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें