गुमला के सिसई में सप्लाई पानी चालू, प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन
सिसई विधायक भी क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लोगों की समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की. इधर, अखबार में समाचार छपने के 48 घंटे के अंदर पानी मिलने से लोग खुश हैं. एक माह से ठप पड़े पानी की सप्लाई को रविवार को 10 मिनट के लिए मेन रोड के कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़ तक सप्लाई दी गयी.
सिसई : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. समाचार छपने के 48 घंटे के अंदर सिसई प्रखंड में जलमीनार से पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गयी है. सप्लाई पानी मिलने से लोगों में खुशी है. यहां बता दें कि महीनों से प्रखंड में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही थी. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी.
सिसई विधायक भी क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लोगों की समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की. इधर, अखबार में समाचार छपने के 48 घंटे के अंदर पानी मिलने से लोग खुश हैं. एक माह से ठप पड़े पानी की सप्लाई को रविवार को 10 मिनट के लिए मेन रोड के कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़ तक सप्लाई दी गयी.
जबकि कुदरा बस्ती, भदौली बस्ती, मंडा टांड, छठ तालाब रोड सहित मेन रोड के आस पास के गली-मुहल्लों में पानी की सप्लाई बंद है. मेन रोड के जिन लोगों के घरों में पानी पहुंचा. वे लोग ढंग से एक बाल्टी भी पानी नहीं भर सके. हालांकि मिस्त्री का कहना है कि पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.