घाघरा की सुप्रीति कच्छप ने 19वां फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में जीता कांस्य पदक
पंजाब में आयोजित 19वां फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 ने जीता कांस्य पदक, झारखंड राज्य को सुप्रीति ने एथलीट में दिलायी है. कई पदक दिलायी है राज्य को
पंजाब राज्य के संगरूर में आयोजित 19वां फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में घाघरा की बेटी सुप्रीति कच्छप ने कांस्य पदक जीती. झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए सुप्रीति कच्छप ने 3000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन की है. सुप्रीति ने 3000 मीटर की दौड़ 10 मिनट 14 सेकेंड में पूरा किया.
चैंपियनशिप में भारत के पूरे राज्य से खिलाड़ी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस संबंध में सुप्रीति ने बताया कि उसे कांस्य मेडल जीतकर काफी खुशी हो रही है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है. जिसके लिए वह काफी मेहनत कर रही है. इससे पूर्व भी सुप्रीति ने कई मेडल झारखंड राज्य को एथलीट में दिलायी है. सुप्रीति की जीत पर सुप्रीति की मां बालमति ने बताया कि मेरी बेटी को पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते देखना चाहती हूं.
मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरी बेटी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है. बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने कहा घाघरा के अलावा पूरे झारखंड के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि झारखंड की बेटी ने देश के पूरे राज्य से आये खिलाड़ियों को मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर झारखंड को कांस्य पदक दिलायी है. एक समारोह आयोजित कर सुप्रीति व उसकी मां को सम्मानित किया जायेगा.