कक्षा दो के छात्र की संदेहास्पद मौत

संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ता था आयुष

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:29 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड के पोजेंगा केउंदटोली स्थित संत पॉल इंग्लिश मीडियम में वर्ग दो के छात्र आयुष कुमार मांझी (10) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. छात्र स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था. सोमवार की रात को खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने गया. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह छात्रावास इंचार्ज द्वारा उठाने पर बेहोशी की हालत में मिला. उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संत पॉल इंग्लिश मीडियम के एचएम सह हाॅस्टल इंचार्ज रोहित एक्का ने बताया कि स्कूल सरकार के आदेशानुसार 13 मई को बंद था और 14 मई को पुन: स्कूल खोलने की अनुमति राज्य सरकार दिया था. इस निमित छात्र आयुष के पिता सुबोध मांझी अपने घर बनइडेगा डांड़टोली से सोमवार को चार बजे स्कूल के छात्रावास में छात्र को छोड़ कर गये. इसके बाद आयुष रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में गया. दूसरे दिन मंगलवार को सुबह रूटीन के अनुरूप चार बजे सभी बच्चों को उठाने गया, तो आयुष रूम में बेहोश मिला. मंगलवार की सुबह सीएचसी पालकोट में इलाज के लिए लाया गया, तो चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते थानेदार मो जहांगीर मृत बच्चे के पिता व स्कूल संचालक रोहित एक्का को थाना बुला कर मामले से अवगत हुए. इससे पहले मृतक आयुष के शव को उसके पिता सुबोध मांझी अपने घर बनइडेगा डांड़टोली ले गये थे, जिसे पालकोट पुलिस पुन: शव को थाना लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. थानेदार ने कहा कि मौत कैसे हुई है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है. मृतक आयुष की दो बहन हैं. आयुष की बड़ी बहन भी संत पॉल इंग्लिश मीडियम पोजेंगा केउंदटोली में कक्षा छह में पढ़ाई करती है. वह घर से आना-जाना करती है. पिता खेती-बारी करते हैं और मां गोवा में रह कर काम करती है. मौत की खबर पाकर गोवा से गांव लौट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version