गुमला. मनरेगा सप्ताह के अंतर्गत उपविकास आयुक्त कार्यालय सभागर चंदाली गुमला में एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने की. समारोह में गुमला जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 100 दिन रोजगार पूरा करने वाले किसानों व मजदूरों को सम्मानित किया गया. साथ ही मनरेगा अधिनियम से जुड़े विभिन्न विषयों व मनरेगा सप्ताह के दौरान किये जाने वाले विशेष कार्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. उपविकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने का लाभ सभी श्रमिकों को उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत आवेदन करने के 15 दिन के अंदर कार्य प्रदान करने का प्रावधान है, ताकि श्रमिकों को शीघ्र रोजगार मिल सके. कहा कि मनरेगा केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि, पलायन की रोकथाम व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सकारात्मक कार्य किया जा रहा है. उपविकास आयुक्त ने मनरेगा में अधिक संख्या में महिलाओं को जोड़ने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि महिलाएं भी मनरेगा से जुड़ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. ग्रामीण इलाकों की इच्छुक महिलाएं मनरेगा से जुड़ सकती हैं. उपविकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को ग्रामीण इलाकों के अधिकतम नागरिकों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिया. समारोह में मनरेगा एपीओ मोहम्मद इरफान, मनरेगा लोकपाल शहबान शेख, प्रमुख करमीला देवी, बीपीओ जास्मिन केरकेट्टा, एइ शंकर किंडो समेत सीईपी, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी, कर्मी व मनरेगा से श्रमिक मौजूद थे.
समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है प्रशासन : डीसी
गुमला. चंदाली स्थित समाहरणालय भवन में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. टोटो निवासी अर्चना कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर आर्थिक मदद करने की गुहार लगायी. अर्चना ने बताया कि उसके पति की मृत्यु ट्रैक्टर दुर्घटना में हो गयी है. उनकी मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. टेंगरा बंधई टोली की करिश्मा कुजूर ने सहिया चयन प्रक्रिया को लेकर असंतोष व्यक्त किया और जांच की मांग की. गुमला अमृत नगर चेटर के निवासियों ने नाली निर्माण कार्य को नक्शे के अनुसार पूरा करवाने की मांग की. गुमला के अशोक ठाकुर ने नगर परिषद क्षेत्र में दुकान आवंटित करने की मांग की. घाघरा के हेदमी ग्राम निवासी सुखनाथ कोरवा ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ममता वाहन संचालित करने के लिए छोटी गाड़ी की खरीद करने के लिए कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता की मांग की. इस पर उपायुक्त ने सुखनाथ के आवेदन को परियोजना निदेशक आईटीडीए को अग्रसारित कर आवश्यक सहयोग के निर्देश दिया. इसके अलावा जन शिकायत निवारण दिवस में भूमि विवाद, आपसी विवाद, बैटरी चालित रिक्शा उपलब्ध कराने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन, रोजगार सहायता समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित कई मामले आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों को अग्रसारित का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निवारण सुनिश्चित किया जाये, ताकि जिले में प्रशासनिक सुशासन व नागरिक संतुष्टि को बढ़ावा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है