रामनवमी जुलूस नहीं निकालने का मामला पकड़ रहा तूल

गुमला प्रशासन द्वारा पहल नहीं करने से यह हो सकता है हाई लेबल मामला

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 8:46 PM

घाघरा. घाघरा प्रखंड में पुलिस के डर से रामनवमी जुलूस नहीं निकालने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिले से लेकर राज्य के बड़े नेताओं की नजर घाघरा मामले को लेकर है. अगर समय पर गुमला प्रशासन इस पर पहल नहीं करता है, तो यह हाई लेबल मामला हो जायेगा. इधर घाघरा घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा ने केंद्रीय महावीर मंडल व घाघरा के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की खबर अखबारों में पढ़ा था. इस मामले में जांच करने व जानकारी हासिल करने के लिए घाघरा पहुंचे थे. घाघरा पहुंचने के बाद यह पता चला कि घाघरा पुलिस द्वारा गत दुर्गा पूजा में हुए विवाद व थाना में मारपीट को लेकर कार्रवाई के नाम पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. थाना में हुई मारपीट मामले को लेकर के जो लोग मारपीट में शामिल थे. उसके अतिरिक्त थाना के अंदर जो भीड़ देखने के लिए गयी थी या फिर अन्य कामों से गयी थी. सभी को टारगेट कर पुलिस द्वारा केस में आरोपी बनाते हुए फंसाया जा रहा है. इसको लेकर कई बार वरीय अधिकारियों से भी घाघरा के लोगों ने मुलाकात की थी. वरीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि निर्दोष लोगों को नहीं फंसाया जायेगा. इसके बावजूद 2-4 कर 27 लोगों को आरोपी बना दिया गया है. संजय वर्मा ने कहा कि मामले में थानेदार को घाघरा से हटाया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय महावीर मंडल घाघरा के समर्थन में पूरे झारखंड के लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है