Loading election data...

अपनी मांगों को लेकर उग्र हुए टाना भगत, बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जड़ा ताला

बिशुनपुर प्रखंड के टाना भगतों ने अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 1:31 PM

बिशुनपुर प्रखंड के टाना भगतों ने अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था इसे रविवार को एसडीओ व बीडीओ के निर्देश के बाद मजिस्ट्रेट सीओ धनंजय पाठक व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में तोड़ा गया. मजिस्ट्रेट धनंजय पाठक ने कहा कि ताला जड़ने से पूर्व टाना भगतों ने हम लोगों को इसकी सूचना नहीं दी थी.

अंचल निरीक्षक चंद्रू भगत ने हम सभी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी कि टाना भगतों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा मनरेगा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया है. इसके उपरांत बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने टाना भगतों के अगुआ विनय टाना भगत एवं अनिल असुर से बातचीत कर ताला खोलने की अपील की. परंतु उक्त लोगों ने मना कर दिया.

जिसके उपरांत आगामी निर्वाचन प्रकाशन के कार्य को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यालय में लगाये गये ताला को तोड़ा गया. ताकि सरकारी कार्य में बाधा न पहुंचे. बताते चलें कि शनिवार को टाना भगत की प्रखंड कमेटी के सदस्य गुमला कचहरी परिसर में स्थापित चरखा छाप टाना झंडा को अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ कर फेंकने एवं जतरा टाना भगत की तस्वीर पर प्रखंड प्रशासन द्वारा माल्यार्पण नहीं करने को लेकर नाराज थे और उनलोगों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था.

इधर, प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव टाना भगतों को समझाने का प्रयास किया गया. परंतु किसी ने किसी भी अधिकारी की एक नहीं सुनी. इसके उपरांत मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रविवार को ताला तोड़ा गया.

शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखें : सीओ

सीओ धनंजय पाठक ने कहा कि टाना भगत अपनी मांग शांति पूर्ण तरीके से रखें. हम लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर जतरा टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मान दिया जाता रहा है और आगे भी निश्चित रूप से उन्हें सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जतरा टाना भगत के प्रपोता विश्वा टाना भगत को प्रखंड कार्यालय में सम्मानित किया गया है. रही बात टाना झंडा उखाड़ने की तो टाना भगत शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को रखें. निश्चित रूप से उसपर कार्रवाई होगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version