छात्रा ताशा झा ने सात लाख स्टेप्स पूरी कर बनी विजेता

फिटिस्तीन एक फीट भारत प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:35 PM

गुमला.

फिटिस्तीन एक फीट भारत प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला की कक्षा 11वीं की छात्रा ताशा झा ने निर्धारित लक्ष्य सात लाख से अधिक स्टेप्स पूरी कर विजेता बनी. वहीं सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने साढ़े छह लाख से अधिक स्टेप्स पूरे कर दूसरे स्थान पर रहे. बताते चलें कि करगिल युद्ध में शहीद 527 वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन मई से 26 जुलाई तक सबसे बड़ा फिटनेस चैलेंज एसबीआइ टाइगर हिल चैलेंज चलाया गया है. 85 दिन तक चलने वाले इस चैलेंज में प्रतिभागियों को छह लाख, 30 हजार स्टेप्स चलना या दौड़ना था. कारगिल विजय रजत जयंती की इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ गुलाम नबी खान, डीएवी के एचएम डॉक्टर रमाकांत साहू, डीएवी लोहरदगा के एचएम जीपी झा, देवसागर सिंह ने दोनों को फिटिस्तीन द्वारा प्रदत्त मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं कारगिल युद्ध के नायक व परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र यादव इस चैलेंज के एंबेसडर हैं. सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा हस्ताक्षरित एक ई-प्रमाण पत्र मिलेगा. फिटिस्तीन एक फीट भारत के मेजर डॉक्टर सुरेंद्र पुनिया, वीएसएम एवं मिसेज वर्ल्ड शिल्पा भगत ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version