10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने छात्र को पीटा, आंख में लगी चोट

छात्र के दादा ने जारी थाना में लिखित शिकायत कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की

चैनपुर(गुमला)

. चैनपुर अनुमंडल के राजकीय उत्क्रमित उवि सिकरी के शिक्षक ने कक्षा तीन के छात्र अस्मित उरांव को बेरहमी से पीटा है, जिससे उसकी आंख के सामने गंभीर चोट लगी है. हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद छात्र की स्थिति ठीक है. डॉक्टर ने जख्म सूखने तक उसके एक आंख में पट्टी बांध दी है. घटना से छात्र के परिजन आक्रोशित हैं. ऐसे स्कूल के शिक्षक का कहना है कि छात्र गिरने से घायल हुआ है, जबकि छात्र का कहना है कि उसे स्कूल के बरामदे की सफाई करने के लिए कहा गया. जब वह सफाई नहीं की, तो उसे शिक्षक ने पियाई कर दी. इस संबंध में छात्र के दादा ने जारी थाना में लिखित शिकायत कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, छात्र ने बताया कि अचानक शिक्षक रणविजय उसके पास आये और पीतल के घंटे से पीठ पर मारने लगे. इसके बाद जल्दी-जल्दी कचरा साफ करो कहते हुए अंधाधुंध पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई में मुझे पीठ, सिर और आंख में चोट लगी है. इधर, छात्र का इलाज करने वाले डॉक्टर डीएन ठाकुर ने बताया कि बच्चे के आंख में गंभीर चोट लगी है और आंख स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बच्चे को दिखाना होगा. नहीं तो आंख में सूजन होने से परेशानी बढ़ जायेगी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी: सीओ

घटना की जानकारी मिलने पर जारी अंचल के सीओ दिनेश गुप्ता चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंच कर बच्चे का हाल-चाल जाना और घटना की जानकारी ली. सीओ ने कहा कि बच्चे का इलाज चल रहा है और घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

एचएम ने कहा, लगाया गया आरोप झूठा

स्कूल के प्रधानाध्यापक बिलेश्वर उरांव से पूछे जाने पर उसने घटना को नकार दिया और कहा कि छुट्टी के समय बच्चे कचरा साफ करने निकलते हैं. इस दौरान दौड़-भाग में बच्चों को चोट लग गयी है. शिक्षक द्वारा पीटने की बात गलत है और लोग गलत आरोप लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें