गुमला.
शिक्षक संघ समन्वय समिति गुमला ने अपनी मांगों को लेकर आगामी रणनीति के तहत डीएसइ कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया. अनशन बुधवार की सुबह 10 बजे तक चलता रहेगा. मंगलवार को आयोजित अनशन में समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार, महामंत्री रामचंद्र खेरवार, जीवन नाथ तिवारी, सुनील कुमार व प्रद्युमन भगत ने अनशन शुरू किया है. अनशन कर्मियों ने संकल्प लिया है कि जब तक डीएसइ गुमला प्रोन्नति का कार्य आरंभ नहीं करेंगे, तब तक अनशन चालू रहेगा. वहीं संघ ने निर्णय लिया कि जिले में कार्यरत सभी प्रभारी एचएम प्रभारी कार्य से त्याग पत्र दे देंगे. अनशन कार्यक्रम को सदस्य प्रताप जायसवाल, मंगलेश्वर उरांव, सुरंजन कुमार ने संबोधित किया. संघ के सदस्यों ने बताया कि अनशन कार्यक्रम 22 अगस्त तक जारी रहेगा. वहीं 27 अगस्त से आमरण अनशन शुरू होगा. शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अकील रहमान, रमेश कुमार चीनी व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने भी सभा को संबोधित किया. उनके संबोधन से अनशन कर्मियों को बल मिला है. 21 अगस्त को शिक्षक संघ समन्वय समिति द्वारा डीएसइ कार्यालय के समक्ष 11.30 बजे से हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे डीएसइ को सद्बुद्धि मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है