Loading election data...

करंट लगने से किशोरी गंभीर, दो मवेशी की मौत

बिजली विभाग से मुआवजा की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:21 PM

भरनो.

प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बटकुरी गांव में सोमवार की सुबह जमीन में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से गांव के भांगा मुंडा की पुत्री सलगी कुमारी झुलस गयी. वहीं भांगा मुंडा के दो बैलों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने सलगी कुमारी को सिसई रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि बीते चार दिनों से उक्त स्थल पर बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ है, जिसमें बिजली प्रवाहित थी. लोगों ने टूटे तार को ठीक करने की मांग की थी. परंतु बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसका नतीजा है कि सोमवार को सलगी कुमारी की जान जाते-जाते बची. हालांकि करंट लगने के बाद वह काफी जल गयी है. डॉक्टर के अनुसार इलाज के बाद स्थिति ठीक है. इस संबंध में भांगा मुंडा ने बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की है.

कुआं में डूबने से वृद्ध की मौत

बिशुनपुर

. प्रखंड के जोरी गांव के 60 वर्षीय तेजू उरांव की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन कलेश्वर उरांव ने बताया कि तेजू कुआं में पानी भरने गया था, तभी पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे में हुआ घायल

रायडीह.

गुमला से जशपुर जा रहे रघु रौतिया रायडीह में सड़क हादसे में घायल हो गया. उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

साइकिल सवार तीन लोग घायल

गुमला.

टैसेरा गांव के नदी के समीप सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. दरअसल उर्मी निवासी कलेश्वर लोहरा के अलावा उसकी पत्नी व बेटी साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गिर गये. अस्पताल में इलाज के बाद तीनों की स्थिति ठीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version