Loading election data...

घाघरा में टेंपो चालक व सवारियों को लगा कोरोना का टीका, लगातार 5 दिनों तक चलेगा ये अभियान

प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मार्गो पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप व थानेदार सूरज रजक ने बाइक, टेंपो सहित कई वाहनों को रोक कर कोरोना टीका का सर्टिफिकेट की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 1:37 PM

प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मार्गो पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप व थानेदार सूरज रजक ने बाइक, टेंपो सहित कई वाहनों को रोक कर कोरोना टीका का सर्टिफिकेट की जांच की. इस दौरान जिन लोगों ने कोरोना टीका नहीं लिया था. उन्हें तत्काल कोरोना टीका लगाया गया.

इस क्रम में 70 लोगों ने वैक्सीन ली. बीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिये यह कदम उठाया गया है. प्रत्येक दिन अब टेंपो, बाइक सहित विभिन्न वाहनों में चलने वाले लोगों से कोरोना डोज का सर्टिफिकेट जांच की जायेगी. प्रमाण पत्र नहीं होने पर तत्काल टीका दिलाया जायेगा.

यह प्रक्रिया लगातार पांच दिनों तक चलेगा. जिसके बाद से वैक्सीन नहीं लिए हुए लोगों से चालान काटते हुए वैक्सीन दिलायी जायेगी. मौके पर एसआइ प्रवीण महतो, राजस्व उपनिरीक्षक सुशील टोप्पो, कृष्णा लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version