ट्रक व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत

पावर हाउस कामडारा स्थित मां तारिणी ढाबा के समीप घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 8:45 PM

कामडारा. कामडारा से गुजरने वाले एनएच पर बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. पावर हाउस कामडारा स्थित मां तारिणी ढाबा के समीप ट्रक के पीछे टेंपो घुस गया. दुर्घटना में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल सड़क से गुजर रहे लोगों ने ट्रक में फंसे टेंपो चालक को देख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद ट्रक के पिछले भाग में फंसे टेंपो को निकाल कर गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया, जहां डॉ परेश बेदिया ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में चालक को रिम्स रेफर कर दिया. इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में चालक की कर्रा गांव के समीप मौत हो गयी. मृतक टेंपो चालक की पहचान पंडा मसिया तुरिअंबा थाना भरनो निवासी पवन महतो (25) के रूप में की गयी. कामडारा पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

सड़क हादसे में चाचा व भतीजा घायल

भरनो. एनएच-23 नावाटोली पुल के पास स्कूटी से गिर कर चाचा व भतीजा घायल हो गये. घटना बुधवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार जुरा गांव निवासी बंधनू उरांव (30 वर्ष) व उसका भतीजा आशीष उरांव स्कूटी से टेंगरिया बेड़ो गये थे. वापसी के क्रम में दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये. सड़क से गुजर रहे पेट्रोल पंप संचालक मुकेश सिंह ने अपने वाहन से दोनों घायलों को भरनो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बंधनू उरांव को रिम्स रेफर किया गया. सूचना पर थानेदार कंचन प्रजापति अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है