16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटवा गांव में ग्रोटो तोड़ने पर दो पक्ष में तनाव

प्रशासन ने गांव पहुंच दोनों पक्ष से बात कर शांत कराया मामला

प्रशासन ने गांव पहुंच दोनों पक्ष से बात कर शांत कराया मामला सिसई(गुमला). सिसई प्रखंड के पुसो थाना स्थित गुटवा गांव में ग्रामीणों ने एक पक्ष द्वारा बनाये गये ग्रोटो को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया, जिससे गांव में आपसी सौहार्द्र बिगड़ गया. इसकी सूचना मिलते एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, सीओ नितेश खलखो, पुसो थानेदार सुनील रवि, सिसई थानेदार संदीप कुमार यादव, घाघरा थानेदार तरुण कुमार दल-बल के साथ गुटवा गांव पहुंच मामले को बिगड़ने से रोका और ग्रामीणों संग बैठक कर शांति बहाल करने में सफल रहे. अधिकारियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को विवादित ग्रोटो को दो दिन के अंदर हटाने का आश्वासन दिया है. टाना भगतों व ग्रामीणों ने अधिकारियों की बातों से सहमत होकर कानून को हाथ में नहीं लेने की बात कही है. ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के पहनाई खेत के साथ-साथ गांव के कई एकड़ सरकारी प्रति जमीन का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. पहनाई खेत समेत गांव के तमाम सरकारी प्रति जमीन व पहाड़ टोंगरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. इस पर एसडीओ ने अंचल कार्यालय में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन देने की बात कही है. आवेदन के आधार में सभी जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रोटो को लेकर दो दिन पहले भी प्रशासन गांव आकर दोनों पक्ष से बात कर ग्रोटो हटाने का आश्वासन दिया था. गुरुवार को सीओ ग्रामीणों को बैठक के लिए थाना बुलाया था, किंतु दूसरे पक्ष के लोग विवादित स्थल पर ही बैठक करने की मांग कर थाना नहीं गये. 10 बजे सुबह से ही ग्रोटो स्थल के समीप दूसरे पक्ष के लोग बैठे थे. दिन के तीन बजे तक सीओ व प्रशासन का इंतजार करते रहे. उनके नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने ग्रोटो को तोड़ना शुरू कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. एसडीओ ने कहा : गुमला एसडीओ राजीव नीरज ने कहा है कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है. दो दिन में ग्रोटो का जो ध्वस्त हिस्सा है, उसे हटा दिया जायेगा. अन्य जगहों पर किये गये अतिक्रमण की जांच के बाद अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा. गांव में तनाव न हो, इसके लिए धारा 160 लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें